Maharashtra elections: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को कराड साउथ सीट से मिला टिकट

Maharashtra Assembly Elections: कांग्रेस ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में कांग्रेस ने पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को कराड साउथ सीट से मैदान में उतारा गया है, वहीं पूर्व ऊर्जा मंत्री नितिन राउत को एक बार फिर नागपुर नॉर्थ सीट से टिकट मिला.

Shivani Mishra
Shivani Mishra

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी करते हुए 48 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इस सूची में राज्य के कई प्रमुख नेता शामिल हैं, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को कराड साउथ से टिकट मिला है. पार्टी ने महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों को भी उतारा है.

महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए चुनावी मुकाबला होने जा रहा है, जहां 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस, महा विकास अघाड़ी का हिस्सा होने के नाते 85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.  

प्रमुख उम्मीदवार

कांग्रेस ने कराड दक्षिण से पृथ्वीराज चव्हाण, नागपुर उत्तर से डॉ. नितिन राउत और धारावी से ज्योति एकनाथ गायकवाड़ को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा ब्रम्हपुरी से विजय वडेट्टीवार, संगमनेर से विजय बालासाहेब थोराट और लातूर शहर से अमित देशमुख को टिकट दिया गया है.

राज्य इकाई प्रमुख को टिकट

राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले साकोली सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने अपने अन्य महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में नागपुर सेंट्रल से बंटी बाबा शेल्के, नागपुर पश्चिम से विकास पी.ठाकरे, धुले ग्रामीण से कुणाल रोहिदास पाटिल और शहादा से राजेंद्रकुमार कृष्णराव गावित के नामों का भी ऐलान किया है. 

महा विकास अघाड़ी की तैयारी

कांग्रेस के साथ महा विकास अघाड़ी के अन्य दलों ने भी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जहां सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

calender
24 October 2024, 09:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो