यूपी में दलित राजनीति पर छिड़ी बहस, मायावती ने चंद्रशेखर के खिलाफ आकाश आनंद को उतारा

Loksabha Election: इस बार लोकसभा चुनाव में चंद्रशेखर आजाद नगीना सीट से चुनाव लड़ने की बात कर रहे है. ऐसे में चंद्रशेखर के खिलाफ बसपा ने यहां से सुरेंद्र मैनवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है.

JBT Desk
JBT Desk

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच हलचल देखी जा रही है. ऐसे में पहले चरण के चुनाव से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में कुछ नया देखने को मिला है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर के खिलाफ चुनाव प्रचार अभियान में अपने भतीजे आकाश आनंद को मैदान में उतार दिया है. इस दौरान चुनावी रैली में आकाश आनंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चंद्रशेखर आजाद के ऊपर जमकर हमला बोला. 

बता दें, कि इस बार लोकसभा चुनाव में चंद्रशेखर आजाद नगीना सीट से चुनाव लड़ने की बात कर रहे है. ऐसे में चंद्रशेखर के खिलाफ बसपा ने यहां से सुरेंद्र मैनवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस दौरान आकाश आनंद मैनवाल का चुनावी प्रचार करने मैदान में उतर गए हैं. आकाश आनंद ने अपने जीवन की पहली चुनावी जनसभा की शुरुआत इसी नगीना सीट से की है. इस दौरान आकाश आनंद ने अपनी पहली जनसभा में चंद्रशेखर आजाद पर जमकर निशाना सध 

आकाश आनंद ने चंद्रशेखर पर जमकर साधा निशाना 

आकाश आनंद ने अपनी पहली चुनावी जनसभा में  चंद्रशेखर को लेकर कहा कि वह सड़क पर हमारे लोगों को उतारकर लड़ाई लड़ने की बात करते हैं, लेकिन अपना मुकद्दर बनाने के बाद लोगों को छोड़कर चले जाते हैं. आकाश आनंद ने कहा कि वे लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे थे, वह इंडिया गठबंधन में घुसना चाहते थे, ताकि अपनी एक सीट निकाल सकें, लेकिन उनकी किस्मत इतनी खराब है कि अलायंस के बाद भी वह बेघर घूम रहे हैं.

चंद्रशेखर पुलिस से करते हैं झगड़ा 

आकाश आनंद ने आगे कहा कि चंद्रशेखर जगह-जगह जाकर हंगामा करते है. वो पुलिस से झगड़ा करते है. इस चक्कर में उस पर मुकदमे दर्ज होते हैं. इस तरह की घटनाओं में हमारे नौजवान साथियों पर भी केस हो जाते हैं. फिर उन्हें सरकारी नौकरी  नहीं मिलती है. वहीं आकाश आनंदने चंद्रशेखर पर बसपा उम्मीदवार को कमजोर उम्मीदवार बताने का आरोप लगाया. आकाश ने नगीना से पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र मैनवाल को मंच पर बुलाया. फिर उन्होंने सभा में मौजूद भीड़ से पूछा कि क्या आपको ये कमजोर लगते हैं?

calender
06 April 2024, 08:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो