झारखंड में खत्म हुई पहले चरण की वोटिंग, शाम 5 बजे तक 64.86 फीसदी हुआ मतदान

Jharkhand Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. शाम 5 बजे तक यहां 64.86 फीसदी मतदान हुआ. झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Jharkhand Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. यहां भारतीय जनता पार्टी की कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन के साथ सीधी टक्कर थी. झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों के लिए मतदान बुधवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया.शाम 5 बजे तक यहां 64.86 फीसदी मतदान हुआ.

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों के लिए मतदान समाप्त हो गया है. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. झारखंड में भाजपा और कांग्रेस-झामुमो गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. यह चुनाव तय करेगा कि झारखंड में हेमंत सोरेन फिर से सत्ता में आएंगे या भाजपा अपना परचम लहराएगी. झारखंड में पहले चरण का मतदान समाप्त होने के बाद एक मतदान केंद्र पर ईवीएम को सील कर दिया गया.

कहां कितना हुआ मतदान?

चुनाव आयोग के मुताबिक, 43 सीटों में से सरायकेला-खरसावां जिले में बुधवार को पहले चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई. यहां शाम पांच बजे तक 77.32% वोटिंग हुई. बुधवार को 43 में से 10 विधानसभा सीटों पर 70% से ज्यादा वोटिंग हुई. दूसरे नंबर पर बहरागोड़ा है जहां 76.15% वोटिंग हुई. 73.21% वोटिंग के साथ लोहरदगा तीसरे नंबर पर है. पूर्वी सिंहभूम जिले की पोटका विधानसभा सीट पर 72.29%, राजधानी रांची की मांडर विधानसभा सीट पर 72.13% वोटिंग हुई. सरायकेला विधानसभा सीट पर 71.54%, गुमला जिले की सिसई विधानसभा सीट पर 71.21%, लातेहार में 69.7% वोटिंग हुई.

calender
13 November 2024, 06:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो