हरियाणा के निर्दलीय MLA का निधन, सुबह आया था हार्ट अटैक

Loksabha Election 2024: हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीटों पर हो रही वोटिंग के बीच गुरुग्राम के बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का शनिवार को 45 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. 

calender

Loksabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के अब तक 5 चरण बीत चुके हैं. ऐसे में आज (25 मई) देश में कुल 7 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इस दौरान दिल्ली, हरियाणा से लेकर पश्चिम बंगाल तक और कश्मीर से लेकर ओडिशा तक की सीटों पर शनिवार को वोटिंग की जा रही है. वहीं हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीटों पर हो रही वोटिंग के बीच गुरुग्राम के बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का  शनिवार को 45 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. 

बता दें, कि उन्हें सुबह 10:30 बजे हार्ट अटैक आने के बाद पालम विहार स्थित मणिपाल हॉस्पिटल ले भर्ती कराया गया था, जहां उनका कुछ देर इलाज चलने के बाद उन्होंने दुनिया से अलविदा कह दिया. राकेश दौलताबाद ने 2019 के चुनाव में बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्होंने भाजपा को अपना समर्थन दिया था. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मनीष यादव को हराया था. 

BJP को समर्थन दे रहे थे राकेश दौलताबाद

हरियाणा के सियासी गलियारों में हाल ही में हुई उठापटक के बीच भी विधायक दौलताबाद बीजेपी को समर्थन दे रहे थे. तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी से अपना समर्थन वापस ले लिया था, जिसके कारण नायब सिंह सैनी सरकार पर संकट के बादल छाने लगे थे.

पीएम मोदी ने दौलताबाद के निधन पर जताया शोक 

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश दौलताबाद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, मैं हरियाणा के विधायक राकेश दौलताबाद जी के आकस्मिक निधन  से अत्यंत दुख हुआ है. अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने बहुत ही कम उम्र में लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई थी. उनका जाना प्रदेश की राजनीति के लिए एक बड़ा नुकसान है.  ईश्वर शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे. ओम शांति!

सीएम नायब सिंह सैनी ने भी व्यक्त किया शोक 

इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने राकेश दौलताबाद के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बादशाहपुर के विधायक और विधानसभा में प्रमुख सहयोगी रहे राकेश दौलताबाद के आकस्मिक निधन से आहत और स्तब्ध हूं. उनके अचानक चले जाने से हरियाणा की राजनीति में एक शून्यता आई है."

कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने भी जताया शोक 

वहीं गुरुग्राम संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने भी राकेश दौलताबाद के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "स्तब्ध हूं और बेहद दुःखी. उनका हंसता मुस्कुराता चेहरा मेरी आंखों के आगे से नहीं हट रहा. गुड़गांव के बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद के निधन की खबर ने झकझोर दिया है. परिवार को कैसे हौसला दूं. ये सब अचानक कैसे हो गया. मैं प्रार्थना कर रहा हूं. ईश्वर परिजनों को संबल दें."

इंडियन नेशनल लोकदल के टिकट पर भी लड़ चुके है चुनाव 

राकेश दौलताबाद ने बादशाहपुर से इंडियन नेशनल लोकदल के टिकट पर दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरी बार निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और इस बार उन्हें जीत मिली. दिवंगत विधायक के दो बच्चे हैं. दो साल पहले कोविड में उनके छोटे भाई की मौत हो गई थी. 
ये भी देखें

First Updated : Saturday, 25 May 2024