यूपी उपचुनाव में फूलपुर से CM योगी ने विपक्ष पर बोला तीखा हमला
मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां 5 दिन में दूसरी बार जनसभा को संबोधित किया. रैली के दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखे प्रहार किए और उनकी सरकार पर "माफिया राज" स्थापित करने का आरोप लगाया.
सीएम योगी ने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके शासन में काम से ज्यादा "कारनामे" हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार के समय राज्य में माफिया और गुंडागर्दी का बोलबाला था. उन्होंने कहा कि जब सपा के समय नौकरी निकलती थी, तो "चाचा-भतीजे की जोड़ी" वसूली के लिए निकल पड़ती थी, पैसा लिया जाता था लेकिन नौकरी नहीं दी जाती थी. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि आज उत्तर प्रदेश "माफिया और गुंडों की पहचान से मुक्त हो चुका है." उन्होंने कहा कि अब यूपी में शांति है और राज्य में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं.