Assembly Elections 2024: झारखंड के लिए BJP की पहली सूची जारी, चंपई सोरेन, सीता सोरेन समेत कई दिग्गज उम्मीदवार

Assembly Elections 2024:भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 66 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं, जिनमें प्रमुख नाम झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, चंपई सोरेन और सीता सोरेन शामिल हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Assembly Elections 2024: भाजपा ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पार्टी द्वारा घोषित 66 उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से अलग हुए चंपई सोरेन और सीता सोरेन भी शामिल हैं. सूची के अनुसार, बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि चंपई सोरेन सरायकेला का प्रतिनिधित्व करेंगे. सीता सोरेन को जामताड़ा से मैदान में उतारा गया है. झारखंड में इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि कई पुराने चेहरे नए दलों के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन इस साल अगस्त में जेएमएम को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री की कमान संभाली थी. वो सीएम की कुर्सी पर 153 दिनों तक बैठे लेकिन सोरेन के जेल से रिहा होने के बाद उन्हें हटना पड़ा. इस वजह से वो पार्टी से नाराज थे. उनका कहना था कि उन्हें 'अपमानित' किया गया.

हेमंत सोरेन की साली सीता सोरेन को इस साल मई में "पार्टी विरोधी गतिविधियों" के लिए जेएमएम से निष्कासित कर दिया गया था. तीन बार विधायक रहीं सीता सोरेन ने 2009 में अपने पति दुर्गा सोरेन की मृत्यु के बाद से पार्टी द्वारा "अलगाव" और "उपेक्षा" का हवाला दिया. सूची में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में कोडरमा से नीरा यादव, गांडेय से मुनिया देवी, सिंदरी से तारा देवी और निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता शामिल हैं. रागिनी सिंह झरिया से, गीता बलमुचू चाईबासा से और पुष्पा देवी भुइयां छतरपुर से चुनाव लड़ेंगी.

झारखंड में कब होगी चुनाव

81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होने वाले हैं. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. शुक्रवार को भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने झारखंड के लिए सीट बंटवारे का फॉर्मूला घोषित कर दिया. भाजपा 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) 10 सीटों पर, जेडी(यू) दो सीटों पर और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

पिछले चुनाव का हाल

2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 47 सीटें जीतीं - जेएमएम को 30 और कांग्रेस को 16. भाजपा को 25 सीटें मिलीं. वर्तमान में विधानसभा में 74 सदस्य हैं, जिनमें से झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के पास 44 सीटें हैं. झामुमो के दो विधायक नलिन सोरेन और जोबा मांझी अब संसद के सदस्य हैं. जामा विधायक सीता सोरेन ने भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया है.

calender
20 October 2024, 06:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो