Jharkhand Assembly Elections: झारखंड चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस सूची में कई पुराने चेहरे फिर से मैदान में उतारे गए हैं, लेकिन धनबाद, बोकारो और पाकुड़ समेत कई अन्य सीटों पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Jharkhand Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र और झारखंड नवंबर 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस रहे हैं. कांग्रेस ने सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें जमशेदपुर पूर्व से अजय कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ सीट बंटवारे के फार्मूले के कुछ घंटों बाद ही इस पुरानी पार्टी की पहली सूची जारी हो गई.

पार्टी ने जामताड़ा से इरफान अंसारी, जमशेदपुर पूर्व से अजॉय कुमार, जमशेदपुर पश्चिम से बन्ना गुप्ता, जरमुंडी से बादल पत्रलेख और पोड़ैयाहाट से प्रदीप यादव को उम्मीदवार बनाया है. सीट समझौते के अनुसार, कांग्रेस झारखंड में 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा 41 सीटों पर, राजद 6 और वाम दल 4 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। एक अन्य सीट छोटी पार्टी को आवंटित की जाएगी.

जामताड़ा से इरफान अंसारी और रामगढ़ से ममता देवी को टिकट

कांग्रेस ने जामताड़ा विधानसभा सीट से इरफान अंसारी को, जबकि रामगढ़ से ममता देवी को टिकट दिया है। इसके अलावा, झारखंड सरकार में मंत्री रहे डॉ. रामेश्वर उरांव को लोहरदगा, बन्ना गुप्ता को जमशेदपुर पश्चिम, और दीपिका पांडे सिंह को महागामा से उम्मीदवार बनाया गया है.

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सोनिया गांधी भी रहीं मौजूद

इससे पहले, दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की। बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी विशेष रूप से मौजूद थीं. इस दौरान संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी बैठक में शामिल थे.

धनबाद, बोकारो और पाकुड़ पर सस्पेंस बरकरार

हालांकि कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, लेकिन धनबाद, बोकारो और पाकुड़ समेत कई अन्य सीटों पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. इन सीटों पर पार्टी का निर्णय आने वाले दिनों में हो सकता है. कांग्रेस के इस कदम के बाद झारखंड में चुनावी गतिविधियों में तेजी आई है, और अब सभी की नजरें उन सीटों पर हैं, जहां अभी उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है.

calender
22 October 2024, 05:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो