Jharkhand Election 2024: झारखंड में पहले चरण का मतदान आज, चंपई सोरेन सहित 6 मंत्रियों की किस्मत दांव पर

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान आज होने वाला है. पहले चरण में राज्य की 43 सीट पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इस चरण में 43 सीटों के लिए मतदान होगा, जिसमें कई प्रमुख मंत्रियों की किस्मत का फैसला होना है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Jharkhand Election 2024: आज यानी 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर बुधवार 13 नवंबर को मतदान होगा. पहले चरण में अधिसंख्य आरक्षित सीटों पर मतदान होना है. इनमें 17 सामान्य छह एससी तथा 20 एसटी सीटे सम्मिलित हैं. कुल 15344 मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा के बीच वोट पड़ेंगे. 11 विधानसभा क्षेत्रों में सभी बूथों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

बता दें कि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. वहीं चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को महाराष्ट्र के साथ घोषित किए जाएंगे.

मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा

पहले चरण में कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदान शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिन 11 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा, उनमें रांची, जमशेदपुर पूर्वी और हजारीबाग जैसे इलाके शामिल हैं. दूर-दराज के 950 बूथों पर सुरक्षा कारणों से मतदान शाम 4 बजे तक ही होगा.

683 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला

पहले चरण में 1,37,10,717 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 683 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें 609 पुरुष, 73 महिला और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी शामिल हैं.

कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

पहले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और कई अन्य प्रमुख नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. इसी चरण में ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास और चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन भी चुनावी मैदान में हैं. सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे जिला, राज्य और केंद्र स्तर पर मतदान की निगरानी की जाएगी.

झारखंड की संस्कृति से सजेगी विशेष बूथ

पहले चरण में 50 मतदान केंद्रों को "यूनिक बूथ" के रूप में सजाया गया है, जहां झारखंड की सांस्कृतिक झलक दिखेगी. हर बूथ पर बिजली, पेयजल, रैंप, व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. झारखंड के पहले चरण का यह मतदान राज्य की राजनीति में नई दिशा तय करेगा, जहां 683 प्रत्याशी अपनी जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं.

calender
13 November 2024, 06:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो