कंगना रनौत की बढ़ेंगी मुश्किलें, मंडी से उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह
Loksabha Election: आम चुनाव के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति बैठक में बड़ा फैसला हुआ. मंडी सीट से कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ेंगे.
Loksabha Election: लोकसभा चुनाव का आगाज होने कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. इस बीच आम चुनाव के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति बैठक में बड़ा फैसला हुआ. मंडी सीट से कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ेंगे. इस बात की घोषणा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने की है.वहीं पार्टी की तरफ से इसका आधिकारिक एलान होना बाकी है. प्रतिभा सिंह विक्रमादित्य सिंह की मां हैं और इस सीट मौजूदा सांसद हैं. इसके अलावा, शिमला से विनोद सुल्तानपुरी का टिकट कंफर्म माना जा रहा है.
बता दें, कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इसके संकेत दिए हैं. दिल्ली में कांग्रेस की सीईसी बैठक में भी माना जा रहा है कि विक्रमादित्य सिंह के नाम की चर्चा हुई है. सीएम सुक्खू ने कहा कि मंडी से हमें युवा नेता मिलेगा ये तय है. वहीं प्रतिभा सिंह ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह को सशक्त उम्मीदवार माना गया है. वहीं मंडी से भाजपा की और से कंगना को उम्मीदवार घोषित करने से पहले मौजूदा कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा था कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी.
कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को लेकर दिया था ये बयान
कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब कंगना ने कहा था कि वह कई बार दिल्ली का चक्कर लगा चुके हैं. वह जल्द ही हमारी टीम में शामिल होंगे. वहीं, दो दिन पहले मंडी में कंगना ने तंज कसते हुए कहा था कि ऐसे राजा के बेटे मुझे हर जगह मिले हैं. फिल्म इंडस्ट्री में भी मिले. इन राजा के बेटों ने मुझे नहीं, मैंने ही ऐसे को अपनी फिल्म से गायब कर दिया.
कांग्रेस ने जाहिर की कड़ी आपत्ति
बता दें कि कंगना ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया था. लेकिन विक्रमादित्य सिंह राज परिवार से आते हैं. इस कारण से कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जाहिर की. वहीं हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राजनीति में अभी वह (कंगना) नई हैं. उन्हें सलीका सीखना चाहिए. वहीं, सीएम सुक्खू ने भी कहा कि हिमाचल कांग्रेस पर जो टिप्पणी हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है.