पीएम बन गए लेकिन कार खरीदने तक के नहीं थे पैसे, लोन लेकर खरीदी पहली गाड़ी

Lal Bahadur Shastri: देश में चुनाव का माहौल है ऐसे में इतिहास के पन्नों से कई ऐसी कहानियां निकर कर आ रही हैं जिसनको जनता सुनना पसंद करेगी.

JBT Desk
JBT Desk

Lal Bahadur Shastri: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान हो चुके हैं. 26 अप्रेल को दूसरे चरण का मतदान होना है. जहां एक तरफ नेता एक दूसरे की पुरानी वीडियो शेयर कर के जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं तो कहीं पर ऐसी कहानियां भी हैं जिनको सुनकर लोगों को काफी हैरानी भी होगी कि क्या ऐसा भी कोई प्रधानमंत्री हो सकता है जिसके पास कार खरीदने तक के पैसे नहीं थ. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही एक प्रधानमंत्री की कहानी जिनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो एक कार खरीद सकें. 

कार के लिए लिया लोन 

देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनके साधारण जीवन जीने के लिए जाना जाता है. कहा जाता है कि जब वो प्रधानमंत्री बने थे तब उनके पास अपनी कार भी नहीं थी. पीएम बनने के बाद उनके परिवार ने एक कार खरीदने की जिद की, लेकिन उनके पास उतने पैसे नहीं थे कि वो कार खरीद सकें. परिवार की ख्वाहिश के लिए उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से लोन लिया था. उस वक्त उनको वेतन के तौर पर 12 हजार रुपये मिलते थे. शायद वो ऐसे पहले पहले प्रधानमंतआी भी रहे होंगे जिन्होंने पीएम रहते लोन लेकर कार खरीदी थी. 

निधन के बाद परिवार ने चुकाया कर्ज   

उस वक्त उन्होंने कार के लिए 5 हजार रुपये का लोन लिया थास जिसको लेते वक्त शास्थी जी ने कहा था कि ''जो सुविधा उन्हें मिल रही है, वही आम नागरिक को भी मिलनी चाहिए.'' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाल बहादुर शास्त्री की मौत के बाद भी उनकी कार का लोन नहीं उतर पाया था. निधन के बाद बैंक ने उनके परिवार को कर्ज माफ करने का ऑफर दिया था, लेकिन शास्त्रीजी की पत्नी ललिता शास्त्री ने मना कर दिया. शास्त्री जी की मौत के 4 साल बाद तक उनकी किस्त चली थी. 

calender
22 April 2024, 01:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो