'इस बार नरेंद्र मोदी नहीं बनेंगे पीएम', अब राहुल ने कर दी भविष्यवाणी, देखिए वीडियो
Lok Sabah Election 2024: राहुल ने कहा कि ''यूपी में 'इंडिया' गठबंधन का तूफान आने वाला है, आप लिखकर ले लो कि बीजेपी की यूपी में सबसे बड़ी हार होने वाली है.''
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा इलेक्शन जब तक खत्म नहीं हो जाता तब तक सभी पार्टियां एक दूसरे के लिए भविष्यवाणी करती नजर आएंगी. कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने राहुल को लेकर एक भविष्यवाणी की थी अब राहुल ने पीएम को लेकर कह दिया कि वो लिख कर ले लें लेकिन इस बार नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बनने वाले हैं.
डर गए हैं पीएम मोदी- राहुल
यूपी के कन्नौज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि, ''नरेंद्र मोदी ने 10 साल तक अडानी और अंबानी का नाम नहीं लिया, लेकिन जब डर गए तो अपने दो दोस्तों का नाम लिया और कहा कि आओ और मुझे बचाओ.'' 'भारत' गठबंधन ने मुझे घेर लिया है.'' उन्होंने आगे कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बनेंगे.
नरेंद्र मोदी डर गए हैं।
— Congress (@INCIndia) May 10, 2024
वे इसी डर के मारे अपने मित्रों से कह रहे हैं-
अडानी-अंबानी मुझे बचाओ..
INDIA गठबंधन ने मुझे घेर लिया है। मैं हारने वाला हूं।
: @RahulGandhi जी
📍 कन्नौज, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/nRWjuM1fiv
उन्होंने आगे कहा, '10 से 15 दिन में आप देखेंगे कि आपको गुमराह करने की कोशिश की जाएगी, लेकिन आप भटकिए मत.' हमारा मुद्दा भारत का संविधान है. इस किताब ने दलितों और पिछड़ों को हक दिलाया है.''
'संविधान खत्म नहीं करने देंगे'
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''बीजेपी ये तय कर चुकी है कि वो संविधान को खत्म कर देगी. राहुल ने कहा कि लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. संविधान ने ही वोटिंग करने के अलावा बहुत से हक दिये हैं. हमारे लिए यह महात्मा गांधी और बाबा साहब की देन है.''
जैसा की उन्होंने पहले भी कहा था कि पीएम मोदी 22 लोगों के लिए काम कर रहे हैं. एक बार फिर से उन्होंने दोहराते हुए कहा कि पीएम मोदी 22 लोगों के लिए काम करते हैं. पीएम मोदी ने इन 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है. मेरा आपसे सवाल है कि पीएम मोदी ने आपका कितना कर्ज माफ किया है? यह केंद्र सरकार दलितों, पिछड़ों, किसानों व मजदूरों की नहीं है.