'पाकिस्तान को लव लेटर भेजे जाते थे', पीएम मोदी ने किसके लिए बोली ये बात
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने पुराने दिनों को भी याद किया.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मौके पर पीएम मोदी हर जगह खुद जाकर BJP उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं. झारखंड के पलामू पहुंचे जहां पर उन्होंने जनता को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने जनता से कहा कि 'मेरे जीवन को आप भली-भांति जानते हैं, मैं गरीबी का जीवन जीकर आया हूं, मैंने गरीबी को जीया है. गरीब की जिंदगी कितनी तकलीफ वाली होती है, उससे मैं गुजरते-गुजरते यहां आया हूं.''
पाक को भेजे जाते थे लव लेटर- पीएम
पलामू में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ''पहले वो पाकिस्तान को लव लेटर भेजा करते थे, नया भारत डोजियर नहीं भेजता मारता है. पीएम ने आगे कहा कि ''पहले सरहद पर हमारे जवान शहीद होते थे और अब हमारी सेना सीमा में मजबूत हुई है.''
#WATCH पलामू, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मेरे जीवन को आप भली-भांति जानते हैं। मैं गरीबी का जीवन जीकर आया हूं। मैंने गरीबी को जीया है। गरीब की जिंदगी कितनी तकलीफ वाली होती है, उससे मैं गुजरते-गुजरते यहां आया हूं। इसलिए 10 वर्षों… pic.twitter.com/4xVRHytdKM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
राहुल गरीबी नहीं समझते- PM
प्रधानमंत्री ने लोगों के साथ अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि ''मैं गरीबी का जीवन जीकर आया हूं, मैंने गरीबी को जिया है, उन्होंने राहुल और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ''ये आंसू वही समझ सकता है जिसने गरीबी देखी हो, जिसने मां को धुंए में खासते देखा नहीं उसे ये आंसू कभी समझ नहीं आ सकते. जिसने अपना पेट बांधकर मां को सोते नहीं देखा, जिसने लोटा भर पानी पीकर मां को भूख मिटाते नहीं देखा.''
पीएम ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि ''ये कांग्रेस के शहजादे मेरे आंसुओं में अपनी खुशी ढूंढ रहे हैं, वो कहते हैं कि मोदी के आंसू अच्छे लगते हैं. वो तो गर्व से कहते हैं कि उनके घर में कई प्रधानमंत्री थे. वे चांदी के चम्मच से खाते रहे. गरीब की, दलित और आदिवासी झोपड़ी में फोटो खिंचवाते रहे लेकिन गरीब के लिए कुछ नहीं किया."