मालदा की रैली में बोले PM मोदी, 'मेरा पिछला जन्म बंगाल में हुआ...'

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में अपने पिछले जन्म को लेकर कहा कि शायद उनका जन्म बंगाल में हुआ हो..

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार में लगे हैं, अभी उनके पुराने चुनावी भाषण को लेकर विवाद खत्म नहीं हुआ है कि इस दौरान पीएम ने बंगाल में एक दिलचस्प बात कह दी जिसकी चर्चा होने लगी है. पीएम मोदी बंगाल में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि ''शायद उनका पिछला जन्म बंगाल में हुआ हो या फिर अगला जन्म हो.''

संदेशखाली का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक रैली की. इस रैली में पीएम ने ममता सरकार पर तीखे हमले किए. उन्होंने संदेशखाली का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा कि ''संदेशखाली में महिलाओं पर इतने जुल्म हुए और TMC सरकार कितने दिनों तक इसके आरोपी को बचाती रही.''

तीन तलाक की बात करते हुए PM ने कहा कि ''हमारी सरकार ने मुस्लिम बहनों के साथ हो रहे अत्याचार को खत्म करने के लिए हमने तीन तलाक को खत्म किया. 

''बांग्लादेशी घुसपैठियों लाकर बसाते हैं''

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'TMC और कांग्रेस में तुष्टिकरण का कंपटीशन चल रहा पीएम ने कहा कि ''राज्य सरकार बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लाकर बसाती है, ये लोग आपकी जमीन और खेतों पर कब्जा करते हैं. इसके साथ ही पीएम ने एक बार फिर से मुसलमानों का जिक्र करते हुए कहा कि ''कांग्रेस आपकी संपत्ति ऐसे वोट बैंक में बांटने की बात करती है.'

''बंगाल में पैदा हुआ...या''

पीएम ने बंगाल के लोगों को साधने में कोई कसर ना छोड़ते हुए कहा कि ''इतना प्यार देखकर ऐसा लगता है कि शायद मेरा पिछला जन्म बंगाल में ही हुआ हो या फिर अगला जन्म बंगाल की मां की गोद में होगा.''

इसके अलावा पीएम ने टीएमसी पर इल्जाम लगाया कि हमारी सरकार ने 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 8 हजार करोड़ रुपये भेज दिए थे लेकिन ममता सरकार कोई मौका नहीं छोड़ती लूटने का. 

calender
26 April 2024, 01:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो