चुनाव ना लड़ने की प्रियंका ने खुद बताई वजह, बोलीं 'कोई तो संचालन...'

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. अब इसपर प्रियंका गांधी का रिएक्शन सामने आया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत से ही दो सीटों को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. अमेठी और रायबरेली BJP और विपक्ष दोनों के लिए काफी खास है. आज इस सस्पेंस को कांग्रेस ने खत्म कर दिया है. कांग्रेस ने अमेठी से के.एल. शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी को उतारा है. के.एल शर्मा को जिस अमेठी सीट से उम्मीदवारी दी गई है, उस सीट पर प्रियंका का नाम सामने आ रहा था. अब इसपर प्रियंका ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

चुनाव ना लड़ने पर क्या बोलीं प्रियंका?

लोकसभा इलेक्शन 2024 में प्रियंका गांधी के राजनीति में उतरने की संभावनाएं जताई जा रही थीं. लेकिन आज कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवारों का ऐलान करते प्रियंका को लेकर लगाए जा रहे कयासों को साफ कर दिया कि वो अभी चुनाव नहीं लड़ रही हैं. प्रियंका से जब पूछा गया कि वो चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ''किसी को संचालन भी तो करना है.''

केएल शर्मा पर क्या बोलीं प्रियंका?

प्रियंका गांधी ने अमेठी लोकसभा सीट से उतरे के.एल. शर्मा को सही च्वाइस बताते हुए कहा कि वह काफी वक्त से अमेठी के काम को संभाल रहे हैं, उनसे बेहतर यहां के हर इलाके और हर गली को कोई नहीं जानता.''

इसके अलावा प्रियंका गांधी ने आगे कहा, 'आज खुशी की बात है कि केएल शर्मा जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. किशोरी लाल जी की वफादारी और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण ही उनको इस चुनाव में कामयाबी दिलाएगी.'

कहा जा रहा था कि सोनिया गांधी खुद ये चाहती थीं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों इस चुनाव में उम्मीदवार बनकर उतरें. कुछ समय पहले ये खबरें सामने आईं कि दोनों को पार्टी मनाने में लगी है. लेकिन आखिर में सिर्फ राहुल गांधी को रायबरेली सीट से उतारने का फैसला लिया गया. 

calender
03 May 2024, 12:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो