स्मृति ईरानी ने दी राहुल-प्रियंका को खुली चुनौती, पढ़िए कांग्रेस का जवाब
Lok Sabha Election 2024: स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से अपनी पसंद का कोई टीवी चैनल, एंकर, जगह, वक्त और बोलने के लिए चुनौती दी थी.
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को प्रियंका गांधी के इस दावे का जवाब दिया. उन्होंने कांग्रेस महासचिव और उनके भाई राहुल गांधी को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता के साथ किसी भी मुद्दे पर खुली बहस करने की चुनौती दी. स्मृति ईरानी ये चुनौती प्रियंका के बयान के बाद दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में तथ्यों के आधार पर नहीं बोल रहे हैं.
कांग्रेस ने क्या दिया था बयान?
प्रियंका गांधी वाड्रा ने इससे पहले बुधवार को आरोप लगाया था कि पीएम नरेंद्र मोदी "अपनी कल्पना का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं" और उन्हें बेरोजगारी, मूल्य वृद्धि और किसानों की दुर्दशा के मुद्दों पर बोलने की चुनौती दी। कांग्रेस नेता के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए, स्मृति ईरानी ने गांधी भाई-बहनों-प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से अपनी पसंद का कोई भी टेलीविजन चैनल, एंकर, जगह, वक्त और बोलने के लिए मुद्दा बताने को कहा.
#WATCH | Amethi, UP | Union Minister Smriti Irani says, " I challenge them (Priyanka Gandhi Vadra and Rahul Gandhi) to pick time and date and the issue to debate on with BJP. Dono bhai-behen ek taraf aur BJP ka ek pravakta ek taraf, doodh ka doodh, paani ka paani ho… pic.twitter.com/AZMQPYYF1z
— ANI (@ANI) May 8, 2024
स्मृति ईरानी की चुनौती
प्रियंका के बयान के बाद अब स्मृति ईरानी ने प्रियंका और राहुल को चुनौती देते हुए कहा कि ''मैं उन्हें (प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी) चुनौती देती हूं कि वे भाजपा के साथ बहस करने के लिए कोई भी चैनल, एंकर, जगह, वक्त और मुद्दा चुन लें. दोनों भाई-बहन एक तरफ और बीजेपी का एक प्रवक्ता एक तरफ, दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा.'' केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि "हमारी पार्टी से सुधांशु त्रिवेदी ही काफी हैं. उन्हें जवाब मिलेगा."
स्मृति ईरानी,
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 8, 2024
चुनौती देती हूँ आपको - मेरे साथ एक डिबेट कर लीजिए
जगह आपकी, दिन आपका, एंकर आपका और मुद्दा भी आपका
है हिम्मत? कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से बात करने का तो आपका क़द नहीं
इन लच्छेदार बयानों के ज़रिये वजूद की लड़ाई लड़नी बंद कीजिए, चुनौती स्वीकारिये @smritiirani https://t.co/b9SmWpBYUx
कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
स्मृति ईरानी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी एक चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा कि ''मैं आपको मेरे साथ बहस करने की चुनौती देती हूं. जगह भी आपकी, दिन भी आपका, एंकर भी आपका और मुद्दा भी आपका. क्या आपमें हिम्मत है? कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से बात करने का आपका कद नहीं है.'' सुप्रिया श्रीनेत ने आगे लिखा कि इन लच्छेदार बयानों के माध्यम से अपने अस्तित्व के लिए लड़ना बंद करें, चुनौती स्वीकार करें.