तीसरे चरण में अमित शाह, सिंधिया, डिंपल यादव की किस्मत का होगा फैसला! पढ़िए 6 बड़ी बातेें

Lok Sabha Election 2024: चुनाव मैदान में उतरने वाले दिग्गजों में अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डिंपल यादव और सुप्रिया सुले शामिल हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मंगलवार 7 मई को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात, कर्नाटक और कई सीटें पर जीत दर्ज की थी. लगभग 120 महिलाओं सहित 1,300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. 8.39 करोड़ महिलाओं सहित कम से कम 17.24 करोड़ लोग वोट डालने के पात्र होंगे और 18.5 लाख अधिकारियों द्वारा संचालित 1.85 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं.  

कहां कितनी सीटें?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की 25 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा. इसके अलावा महाराष्ट्र में 11 सीटें, उत्तर प्रदेश में 10 सीटें, कर्नाटक में 28 में से शेष 14 सीटें, छत्तीसगढ़ में सात सीटें हैं, बिहार में पांच, असम और पश्चिम बंगाल में चार-चार और गोवा में सभी दो. केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (2 सीटें) और मध्य प्रदेश की नौ सीटें, जिनमें बैतूल भी शामिल है, जहां चुनाव टाल दिया गया था, वहां भी मंगलवार को मतदान होगा और 11 करोड़ से ज्यादा लोग मतदान कर सकेंगे. 

1- बड़े नेताओं में केंद्रीय मंत्री अमित शाह (गुजरात में गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (मध्य प्रदेश में गुना), मनसुख मंडाविया (गुजरात में पोरबंदर), परषोत्तम रूपाला (गुजरात में राजकोट), प्रल्हाद जोशी (कर्नाटक में धारवाड़), शामिल हैं. एसपी सिंह बघेल (उत्तर प्रदेश में आगरा), डिंपल यादव (उत्तर प्रदेश में मैनपुरी और सुप्रिया सुले (महाराष्ट्र में बारामती)

2- बड़े मुकाबले की बात करें तो, भाजपा के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर में कांग्रेस की सोनल पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 के चुनावों में लगभग 9 लाख वोट और 69.67 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करने के बाद अमित शाह फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. 

3- इसके अवलाव केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और मध्य प्रदेश के गुना से कांग्रेस उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह यादव के खिलाफ मुकाबला कर रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के कृष्ण पाल सिंह यादव ने 6.14 लाख से अधिक वोटों और 52.11 प्रतिशत वोट शेयर के साथ जीत हासिल की थी. 

4- समाजवादी पार्टी की निवर्तमान सांसद डिंपल यादव अपने परिवार के गढ़ को बरकरार रखने के लिए मैनपुरी में उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. 2019 में, मुलायम सिंह यादव ने 5.2 लाख से अधिक वोटों और 53.75 प्रतिशत वोट शेयर के साथ जीत हासिल की, इसके बाद 2022 के उपचुनाव में डिंपल यादव ने लगभग 6.2 लाख वोट और 64.08 प्रतिशत वोट शेयर के साथ जीत हासिल की. 

5- इस चुनाव में पवार परिवार के गढ़ बारामती में मतदाताओं की वफादारी की परीक्षा होनी है. अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारा है, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (शरदचंद्र पवार) बेटी सुप्रिया सुले पर भरोसा कर रही है. 2019 में, सुप्रिया सुले 6.86 लाख से अधिक वोटों और 52.63 प्रतिशत वोट शेयर के साथ जीती थीं. 

6- कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के राजगढ़ से मौजूदा सांसद रोडमल नागर को चुनौती देते हुए अपनी अंतिम चुनावी यात्रा शुरू कर रहे हैं. 2019 के चुनावों में, नागर ने 8.23 ​​लाख से अधिक वोटों और 65.37 प्रतिशत वोट शेयर के साथ दूसरी बार जीत हासिल की. 

calender
07 May 2024, 08:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो