'अमेठी में डरी हुईं हैं स्मृति ईरानी', कांग्रेस ऑफिस के बाहर कराई तोड़फोड़!

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही जबकि भाजपा कार्यकर्ता अपनी गुंडागर्दी करते रहे.

JBT Desk
JBT Desk

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस ऑफिस के बाहर खड़ी कई गाड़ियों में रविवार रात कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई. इसपर पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. कांग्रेस ने हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. इस हमले में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता भी घायल हो गए हैं. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (औपचारिक रूप से ट्विटर) पर कांग्रेस ने यह भी इल्जाम लगाया कि घटना के दौरान, "स्थानीय लोगों की कई गाड़ियां टूट गईं, लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रह.''

''अमेठी में डर गईं हैं स्मृति''

कांग्रेस ने अपने ऑफिस के बाहर हुई घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ''यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी और बीजेपी कार्यकर्ता बुरी तरह डरे हुए हैं. मिली हार से बौखलाए बीजेपी के गुंडे लाठी-डंडों से लैस होकर अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अमेठी की जनता पर हमला हुआ. इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. इस घटना से पता चलता है कि भाजपा अमेठी में बुरी तरह हारने जा रही है.''

''तोड़फोड़ से समस्या का समाधान नहीं होगा''

इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही, जबकि भाजपा कार्यकर्ता अपनी गुंडागर्दी करते रहे.  उन्होंने लिखा कि "हवा बदल गई है, गाड़ियां तोड़ने से समस्या का समाधान नहीं होगा बीजेपी वालों!" 

सुप्रिया श्रीनेत की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेठी पुलिस ने कहा, ''गौरीगंज थाने पर प्राप्त शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.''

calender
06 May 2024, 06:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो