गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल ने दर्ज की जीत, बीजेपी को बड़ा झटका

Ghazipur Lok Sabha Election 2024: ग़ाज़ीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश राज्य के 80 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह निर्वाचन क्षेत्र ग़ाज़ीपुर जिले के कुछ हिस्सों को कवर करता है. यहां पर BJP और SP में के उम्मीदवारों में कड़ा मुकाबला था.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Ghazipur Lok Sabha Election 2024: ग़ाज़ीपुर लोकसभा सीट पर अफज़ाल अंसारी ने जीत दर्ज की है. उसके सामने बीजेपी पार्टी से  पारस नाथ राय उम्मीदवार थे जिनको सपा के अफजाल अंसारी ने भारी शिकस्त दी है. 

क्या हैं स्थानीय मुद्दे?

ग़ाज़ीपुर में सबसे बड़ा मुख्तार अंसारी की मौत थी, जिसका फायदा उनके भाई अफजाल अंसारी को मिलता भी दिखा.  मुख्तार अंसारी की मौत के बाद विपक्ष ने अंसारी परिवार के साथ खड़े होने के दावे किए, कई नेता उनके जाकर मिले भी. मुख्तार के दोनों बेटों के जेल में  रहने पर उनके परिवार के साथ बहुत लोगों की संवेदनाएं भी हैं. 

जातीय समीकरण

यहां 89.3 प्रतिशत आबादी हिंदुओं की है, जबकि 10.2 प्रतिशत मुस्लिम आबादी और 0.5 प्रतिशत अन्य धर्मों के लोग रहते हैं. लिंगानुपात के आधार पर देखा जाए तो प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 952 है. साक्षरता में ग़ाज़ीपुर की स्थिति राष्ट्रीय स्तर (74.04%) के करीब है. यहां की साक्षरता दर 72% है जिसमें 83 प्रतिशत पुरुष और 60 प्रतिशत महिलाएं साक्षर हैं.

2019 में कौन जीता था?

2019 में बसपा के अफजाल अंसारी 5,66,082 वोट से जीते थे, उस वक्त उनके सामने बीजेपी से मनोज सिन्हा को थे जिनको 4,46,690 वोट मिले थे. इसके अलावा एसबीएसपी के रामजी को 33,877 वोट मिले थे. 

लोकसभा सीट का इतिहास

इस सीट के राजनीतिक इतिहास में यहां पहला चुनाव 1957 में हुआ था और इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हर प्रसाद सिंह संसद पहुंचे थे. 1962 के चुनाव में कांग्रेस के विश्वनाथ सिंह गहमरी संसद पहुंचे. 1967 के चुनाव में यहां से सीपीआई के एस पांडे जीते. 1971 में सीपीआई के सरजू पांडे चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. 1977 में हुए चुनाव में भारतीय लोक दल के गौरी शंकर राय चुनाव जीते. 1980 और 1984 में कांग्रेस के जैनुल बशर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. 1989 के चुनाव में यहां से निर्दलीय उम्मीदवार जगदीश चुनाव जीते.

calender
03 June 2024, 11:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो