Lok Sabha Election Result 2024: अमित शाह बने BJP के पहले चैंपियन, गांधीनगर सीट से लहराया जीत का परचम
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम अब धीरे धीरे सामने आने लगे हैं. इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी ने गांधीनगर सीट पर जीत हासिल कर अपना खाता खोला है तो वहीं कांग्रेस ने बाड़मेर लोकसभा सीट जीतकर अपना खाता खोला है.

Amit Shah wins from Gandhinagar seat : लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी है जीत के नतीजे अब धीरे धीरे सामने आने लगे हैं. इस बीच बीजेपी और इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ी खबर सामने आई. शुरुआती रुझान में बीजेपी ने गांधीनगर सीट पर जीत हासिल कर अपना खाता खोला है तो वहीं कांग्रेस बाड़मेर लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है. गांधीनगर से भाजपा प्रत्याशी और गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव जीत लिया है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, शाह करीब 70 फीसदी वोट हासिल करने में कामयाब रहे हैं
बता दें कि, अमित शाह मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद से ही लाखों वोटों से आगे चल रहे थे. इस चुनाव में एक तरफ बीजेपी और एक तरफ इंडिया गठबंधन चुनाव मैदान में आमने सामने थे.
चुनावी समीकरण
गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं यहां 7 मई को तीसरे चरण में 25 सीटों पर वोटिंग हुई. सूरत सीट पर चुनाव नहीं हुआ था क्योंकि विपक्षी प्रत्याशियों की तरफ से नामांकन वापस लेने की वजह से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध ही यह चुनाव जीत लिया है. यहां की सबसे हॉट सीट है गांधीनगर जहां से गृह मंत्री अमित शाह जीत का परचम लहरा दिए हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस की सोनल पटेल से था.
जातीय समीकरण
गांधी नगर लोकसभा सीट की जातीय समीकरण की बात करें तो यहां कुल जनसंख्या 19,51,832 है. यहां 90-95 प्रतिशत हिंदू वोटर्स हैं. वहीं मुस्लिम, ईसाई0, सिख, बौद्ध, जैन, 0-5% वोटर्स हैं.
सीट का इतिहास
गौरतलब है कि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 लोकसभा चुनाव में गुजरात की गांधीनगर सीट से 8.94 लाख वोटों से जीत हासिल की. यह पहली बार था कि शाह ने संसदीय चुनाव लड़ा और अपने बाकी राजनीतिक करियर की तरह, वह पहले ही पल में सफलता पाने में कामयाब रहे. इस सीट पर पहले बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी का राज था जो बीजेपी के लिए सबसे अधिक बैंक योग्य सीटों में से एक है. आडवाणी एक ही सीट से 6 बार चुनाव जीते और 1991 से पिछले पांच लोकसभा चुनावों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.


