चुनाव के दौरान फिर गरमाया अडानी और अंबानी का नाम, कांग्रेस बोली- दोस्त- दोस्त न रहा

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. वहीं बचे चार चुनाव के मतदान के लिए प्रचार - प्रसार धुआंधार ले चल रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. वहीं बचे चार चुनाव के मतदान के लिए प्रचार - प्रसार धुआंधार ले चल रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तेलंगाना के दौरे पर है. जहां उन्होंने एक बयान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस लोकसभा चुनाव में बिजनेसमैन गौतम अडानी और मुकेश अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि 5 साल तक शहजादे अडानी- अंबानी की माला जपते थे लेकिन जब से चुनाव शुरू हुआ उन्होंने नाम लेना बंद कर दिया.

पीएम मोदी के 'राहुल गांधी ने 'अंबानी-अडानी' को गाली देना बंद किया' वाले बयान पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "पीएम मोदी पिछले कुछ दिनों में बहुत सारी सफाई दे रहे हैं. पीएम मोदी ने मुझे फोन किया." भाई 'शहजादा' लेकिन वह 'शहंशाह' हैं. वह सफाई दे रहे हैं क्योंकि लोग देख रहे हैं कि पूरे देश की संपत्ति कुछ अरबपतियों को दे दी गई है.''

calender
08 May 2024, 04:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो