Elections 2024: मंगलवार को चुनाव आयोग ने 106 कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के तहत इन कर्मचारियों पर की है. आ्पको बता दें, तेलंगाना सरकार के इन कर्मचारियों को ने बीआरएस की एक बैठक में हिस्सा लिया था.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्दीपेट जिले में तेलंगाना में बीआरएस की एक बैठक में ये 106 सरकारी कर्मचारी मौजूद थे, जिसके बाद सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 7 अप्रैल 2024 की रात को एक मैरिज हॉल में हुई बैठक में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी मौजूद थे.
बीजेपी की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर चुनाव अधिकारियों का एक फ्लाइंग स्क्वॉड बैठक वाली जगह पर पहुंचे थे. जैसे ही फ्लाइंग स्क्वॉड वहां पहुंचा, उन्हें देखकर वहां मौजूद बहुत से कर्मचारी वहां से भाग गए. वहीं सीसीटीवी में इन कर्मचारीयों की पहचान करके इनके खिलाफ एक्शन लिया गया. सिद्दीपेट के जिलाधिकारी एम मनू चौधरी ने सोमवार को 106 कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए.
आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वॉड लगातार छापेमारी कर रहे हैं. फ्लाइंग स्क्वॉड ने 6 अप्रैल की रात को छापेमारी कर तीन लोगों से चार करोड़ रुपये की जब्त किए. फ्लाइंग स्क्वॉड ने तिरुनेलवेली जाने वाली नेल्लई एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे थे जहां तीन लोगों से ये रकम जब्त की. First Updated : Wednesday, 10 April 2024