कांग्रेस ने अकोला और वारंगल सीट के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान, अब तक 214 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने 1 अप्रैल सोमवार एक और उम्मीदवारों के लिए लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की ओर जारी की गई
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने 1 अप्रैल सोमवार एक और उम्मीदवारों के लिए लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की ओर जारी की गई इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम जिनमें एक प्रत्याशी तेलंगाना के है तो दूसरा महाराष्ट्र का है. कांग्रेस पार्टी ने अब तक कुल 214 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. इससे पहले कांग्रेस ने नौ सूची जारी कर दी थी जिसमें 214 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया गया था. आइए टेबल में देखिए किस नेता को कहां से टिकट मिला है.
Congress releases a list of candidates for the upcoming Lok Sabha Elections.
— ANI (@ANI) April 1, 2024
Abhay Kashinath Patil to contest from Akola, Maharashtra and Kadiyam Kavya to contest from Warangal, Telangana. pic.twitter.com/34hMDeg3ia
महाराष्ट्र के अकोला में डॉक्टर अभय काशीनाथ पाटिल को टिकट दिया गया तो तेलंगाना के वारंगल से कदीयम काव्या को टिकट दे दिया है.