अमानतुल्लाह के बेटे की गुंडागर्दी: पेट्रोलपंप पर की मारपीट, FIR दर्ज
Delhi News: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज होने का मामला सामने आया है. दोनों पर यह मुकदमा थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर गुंडागर्दी करने के लिया हुआ है.
Delhi News: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर जहां देश में वोटिंग जारी है. इस बीच दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज होने का मामला सामने आया है. दोनों पर यह मुकदमा थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर गुंडागर्दी करने के लिया हुआ है. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मामला ये है कि नोएडा सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर दिल्ली से आप के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे और उसके समर्थक ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की है. इसके साथ ही आरोप है कि कार में बैठे आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने मैनेजर कक्ष में कर्मचारियों को धमकाया है. ये सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. ऐसे में घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के अनुसार, इसका संज्ञान लेकर पंप संचालक से शिकायत लेकर केस दर्ज कर लिया गया है.
AAP MLA Amanatullah Khan's son attacks petrol pump staffs with iron Rod in Noida sector 95 when the staff stopped him from jumping the line for refuelling .
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) May 7, 2024
I guess he forgot that he is in Uttar Pradesh and that his father is MLA in Delhi .... Ab Yogi ji ka nyay chalega!… pic.twitter.com/gee5aFZQXA
मामले की जांच कर रही पुलिस
आपको बता दें कि पेट्रोल पंप संचालक विनोद कुमार सिंह का आरोप है कि विधायक के बेटे और समर्थकों के साथ मंगलवार सुबह पंप पर आए और पहले पेट्रोल लेने को लेकर बहस करने लगे. जब उनसे लाइन में आकर पेट्रोल लेने को कहा तो उनके समर्थकों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की. समर्थकों ने कार में रखे औजारों से भी हमला किया. वहीं यह आरोप भी है कि कार में बैठे विधायक अमानतुल्लाह खान ने मैनेजर कक्ष में कर्मचारियों को धमकाया.
वारयल वीडियो में गनर के साथ आप विधायक अमानतुल्लाह खान दिखाई दे रहे हैं. एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लेकर पंप संचालक से शिकायत लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.