Lok Sabha Election 2024: पहली बार देश में होने जा रहा है ऐतिहासिक लोकसभा चुनाव, पढ़ें क्या होगा खास

Lok Sabha Election 2024: कल से यानी 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत होने जा रही है. देशभर में सात चरणों में चुनाव होंगे जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. इस बीच आज हम आपको बताएंगे कि इस बार का लोकसभा चुनाव इतना ऐतिहासिक क्यों है तो चलिए जानते हैं.

calender

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरा देश तैयार है. 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने जा रहा है. इस दौरान देशभर में सात चरणों में मतदान होंगे जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ देश के लोगों में भी अलग उत्साह देखने को मिल रहा है. इस चुनाव को कई मायने में ऐतिहासिक चुनाव कहा जा रहा है.

दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए मतदान की अवधि, 44 दिनों तक चलने वाली है जो अब तक की दूसरी सबसे लंबी अवधि वाली चुनाव है. इससे पहले साल 1951-52 में संसदीय चुनाव हुआ था जिसे पूरा होने में 4 महीने से ज्यादा समय लगा था. ऐसी कई चीजें हैं जिसकी वजह से ये चुनाव ऐतिहासिक और सबसे बड़ा चुनाव कहा जा रहा है तो चलिए इसे पॉइंट में समझते हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 क्यों है ऐतिहासिक? समझिए

1. 2024 का मतदान भारतीय इतिहास का दूसरा सबसे लंबा मतदान है. इससे पहले 1951-52 के दौरान पहली संसदीय चुनाव चार महीने तक चली थी. चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की घोषणा से लेकर वोटों की गिनती तक चुनावी प्रक्रिया के दिनों की कुल संख्या 82 है.

2. देश में आम चुनाव के लिए सबसे कम मतदान की अवधि 1980 में थी जो केवल चार दिन की थी. 1962 से 1989 के बीच लोकसभा चुनाव की अवधि चार से 10 दिनों के बीच थी. सबसे छोटा चुनाव 1980 में तब हुआ था जब इंदिरा गांधी दोबारा सत्ता में आईं. उस दौरान 3-6 जनवरी के बीच मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई थी.

3. इस बार चुनाव इसलिए भी एतेहासिक है क्योंकि अधिकांश जनमत सर्वेक्षणों से पता चला है कि भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को आम चुनावों में स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो यह कार्यकाल नरेंद्र मोदी के लिए एक आरामदायक तीसरा कार्यकाल साबीत होगा साथ ही विपक्षी दल कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.

4. इस बार लोकसभा चुनाव के लिए 97 करोड़ मतदाताओं को पंजीकृत किया गया है जिसमें से 49.72 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिलाएं हैं. इसके अलावा 1.5 करोड़ कर्मियों द्वारा संचालित 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र और 55 लाख ईवीएम हैं जो पहले के मुकाबले अधिक है.

5. इस बार लोकसभा चुनाव का मतदान 82 दिनों में पूरी होगी जो देश का दूसरा बड़ा चुनाव माना जा रहा है. लंबी अवधि तक चुनाव कराने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा की चुनावों की तारीखें क्षेत्रों तथ सार्वजनिक अवकाश, त्योहारों और परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तय की गई है. First Updated : Thursday, 18 April 2024