2019 की तुलना में NDA की सीटें कम, INDIA को इजाफा, जानें कारण

NDA vs INDIA: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के मुताबिक NDA को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. लेकिन इस पार INDIA गठबंधन NDA का 400 पार वाले आकड़े पर पानी फेर दिया. आइए इस खबर में जानते हैं NDA की सीट में कम होने वे कारण...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

NDA vs INDIA: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के मुताबिक NDA को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. लेकिन इस पार INDIA गठबंधन NDA का 400 पार वाले आकड़े पर पानी फेर दिया वहीं इस बार NDA की सीट 291 में ही सिमट गई है तो वहीं इंडिया गठबंधन को इजाफा हुआ है. 1 जून को हुए एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन 150 सीटों पर ही सिमटती हुई नजर आ रही थी लेकिन अपनी उम्मीद से अधिक 234 सीट से आगे चल रही है.

साल 2019 की बात करें तो NDA गठबंधन को 52 सीटों से कम मिली है तो वहीं हाल ही में सभी दल मिलकर इंडिया गठबंधन वाली पार्टी को 107 सीटों पर बढ़ोत्तरी हुई है. इस बीच दोनों पार्टी अपने- अपने सरकार बनाने के दावा कर रही है. वहीं कुछ इस चुनाव में कुछ ऐसे नेता है जो सुपरस्टार की तरह काम करने करेंगे.

NDA के सीट में कमी के कारण

 उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को काफी लाभ मिला है जिसका कारण है सबसे बड़ा कारण है इंडिया गठबंधन जहां समाजवादी पार्टी के सांसद की बात करें तो राज्य में उनके 3 ही मौजूदा सासद है तो वहीं इस 37 सांसद होंगे. 

 साल 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का एकजूट होना जिसमें सभी विपक्षी दल मिलकर एकदूसरे के लिए प्रचार प्रसार करना इसको लेकर NDA को नुकसान हुआ है.

पीएम मोदी के लगातार चुनावी रैली को में संबोधन को विपक्षी ने जातिवाद को लेकर दावा किया इसके साथ ही राम मंदिर बन जाने के कारण मुस्लिमों का वोट हथियानें में इंडिया गठबंधन सफल रही.

इंडिया गठबंधन के सीटों पर इजाफा का कारण

 वहीं इंडिया गठबंधन को अगर बहुमत मिलता है तो इसका सबसे अधिक श्रेय कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा को जाता है इससे इंडिया गठबंधन को फायदा हुआ है.

  इंडिया गठबंधन की जीत के कारण को देखें तो इस गठबंधन के साथ मुस्लिम वोटर्स पूरा साथ में था जिसका फायदा इंडिया गठबंधन को हुआ है. इसके साथ ही ये साफ तौर पर माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के सबसे ज्यादा वोट मुस्लिम समुदाय से मिला है.

  भाजपा के करीब 35 साल से अधिक अधिक उम्र वाले वोटर है लेकिन युवाओं को दो वर्गों दो वर्ग 18-25 और 25-35 उम्र वर्ग के वोटर बदलाव और जल्द रिजल्ट चाहते हैं - और उनका वोट लगता है INDIA ब्लॉक को ही मिला है. 

calender
04 June 2024, 04:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो