Lok Sabha Election 2024 Results: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है. शाम करीब साढ़े सात बजे के रूझानों के मुताबिक NDA की 292 जबकि इंडिया गठबंधन 234 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भाजपा के 400 पार वाले उम्मीद पर इंडिया गठबंधन ने पानी फेर दिया है. सरकार बनाने के कवायद को लेकर बुधवार यानी 5 जून को दिल्ली में एनडीए और इंडिया गठबंधन की बैठक होनी है.
नरेंद्र मोदी को तीसरी पार प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश और नायडू पर निर्भर रहेगी क्योंकि बिहार में JDU की 15 सीटों पर बढ़त है तो वहीं टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू 16 सीटों की बढ़त पर है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नायडू से फोन पर बातचीत की है और उन्हें बढ़त के लिए बधाई दी है.
वहीं इस बार उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. वो कई प्रमुख सीटों पर चुनाव हार रही है. जिसमें फैजाबाद सीट भी शामिल है. यह सीट उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी में आती है. जहां पे राम मंदिर बनने के बाद ये सीट भाजपा के लिए बहुत ही आसान थी लेकिन वहीं आज के वहीं परिणाम चौकाने वाले रही है. समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद लल्लू सिंह को हराकर जीत हासिल कर ली है. First Updated : Tuesday, 04 June 2024