भाजपा के '400 पार' वाले बयान पर कन्हैया कुमार ने कह डाली ये बात
Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को शुरु होने में अब करीब 12 दिन का समय बचा हुआ है. इस बीच सत्ता पक्ष का एक नारा अबकि बार 400 पार का नारा काफी चर्चाओं में है.
Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को शुरु होने में अब करीब 12 दिन का समय बचा हुआ है. इस बीच सत्ता पक्ष का एक नारा अबकि बार 400 पार का नारा काफी चर्चाओं में है. भाजपा के इस बयान पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने एक बयान दिया है. इस बीच उन्होंने कहा कि, इस तरह के दावे वास्तविकता को बदलने का एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास हैं और सत्तारूढ़ दल के हार के डर को दर्शाते हैं.' उन्होंने बीजेपी के नारे को धारणा प्रबंधन बताया.
STORY | BJP giving '400 paar' slogan to ensure people don't ask why petrol ‘100 paar’: Kanhaiya Kumar
— Press Trust of India (@PTI_News) April 7, 2024
READ: https://t.co/LqYPgcGYeT pic.twitter.com/7kybqnxnXb
कन्हैया कुमार ने यह भी स्वीकार किया कि पहले सत्ता में रहे पुराने दलों की ओर से "विफलता" थी, जिसके कारण लोग "भाजपा के अतिवाद" की ओर आकर्षित हुए, लेकिन उन्होंने कहा कि स्थिति में बदलाव केवल समय की बात है. क्योंकि भारत का समाज प्रेम और समानता पर आधारित है और सह-अस्तित्व और सहिष्णुता पर आधारित है.