Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को शुरु होने में अब करीब 12 दिन का समय बचा हुआ है. इस बीच सत्ता पक्ष का एक नारा अबकि बार 400 पार का नारा काफी चर्चाओं में है. भाजपा के इस बयान पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने एक बयान दिया है. इस बीच उन्होंने कहा कि, इस तरह के दावे वास्तविकता को बदलने का एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास हैं और सत्तारूढ़ दल के हार के डर को दर्शाते हैं.' उन्होंने बीजेपी के नारे को धारणा प्रबंधन बताया.
बीजेपी के '400 पार' नारे को 'धारणा प्रबंधन' करार देते हुए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का कहना है कि इस तरह के दावे को बदलने का एक 'दुर्भावनापूर्ण प्रयास' हैं और सत्तारूढ़ दल के हार के डर को दर्शाते हैं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने लोकसभा चुनाव में NDA के 400 का आंकड़ा पार करने को लेकर भाजपा के विश्वास पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो उन नेताओं मे पार्टी में शामिल क्यों कर रहें है जो कांग्रेस में रहते हुए चुनाव नहीं जीत सके.
कन्हैया कुमार ने यह भी स्वीकार किया कि पहले सत्ता में रहे पुराने दलों की ओर से "विफलता" थी, जिसके कारण लोग "भाजपा के अतिवाद" की ओर आकर्षित हुए, लेकिन उन्होंने कहा कि स्थिति में बदलाव केवल समय की बात है. क्योंकि भारत का समाज प्रेम और समानता पर आधारित है और सह-अस्तित्व और सहिष्णुता पर आधारित है. First Updated : Monday, 08 April 2024