जौनपुर से बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी बीएसपी के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव
बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को बहुजन समाजपार्टी ने जौनपुर से लोकसभा का प्रत्याशी बनने का फैसला कर लिया गया है.
Dhananjay Singh: बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को बहुजन समाजपार्टी ने जौनपुर से लोकसभा का प्रत्याशी बनने का फैसला कर लिया गया है. जौनपुर में मंगवार को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय बैठक में इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह ने सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट कर पोस्ट कर लिखा कि राजनीतिक उठापटक होने दो हमारा लक्ष्य बस एक लोकसभा 73 जौनपुर ‘. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के आगे खड़े होकर खिंचवाई गई फोटो भी पोस्ट की है. इसमें अहम बात ये है कि उन्होंने हैशटैग बीएसपी (#BSP) और हैशटैग जौनपुर भी लिखा है.
जय भीम जय जौनपुर#BSP #Jaunpur pic.twitter.com/9nMMdaL2df
— Shrikala Dhananjay Singh (@ShrikalaSingh) April 15, 2024
जौनपुर सीट पर सभी पार्टी ने नया उम्मीदवार बना दिया है. भाजपा ने केपी सिंह के स्थान पर कृपा शंकर सिंह को टिकट दिया है. समाजवादी ने बसपा सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है. बसपा द्वार धनंजय की पत्नी श्रीकला सिंह टिकट दिए जाने के बाद सभी दलों के उम्मीदवार नए हो गए है.