जौनपुर से बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी बीएसपी के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव

बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को बहुजन समाजपार्टी ने जौनपुर से लोकसभा का प्रत्याशी बनने का फैसला कर लिया गया है.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Dhananjay Singh: बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को बहुजन समाजपार्टी ने जौनपुर से लोकसभा का प्रत्याशी बनने का फैसला कर लिया गया है. जौनपुर में मंगवार को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय बैठक में इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी. 

पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह ने सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट कर पोस्ट कर लिखा कि राजनीतिक उठापटक होने दो हमारा लक्ष्य बस एक लोकसभा 73 जौनपुर ‘. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के आगे खड़े होकर खिंचवाई गई फोटो भी पोस्ट की है. इसमें अहम बात ये है कि उन्होंने हैशटैग बीएसपी (#BSP) और हैशटैग जौनपुर  भी लिखा है.

 

जौनपुर सीट पर सभी पार्टी ने नया उम्मीदवार बना दिया है. भाजपा ने केपी सिंह के स्थान पर कृपा शंकर सिंह को टिकट दिया है. समाजवादी ने बसपा सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है. बसपा द्वार धनंजय की पत्नी श्रीकला सिंह टिकट दिए जाने के बाद सभी दलों के उम्मीदवार नए हो गए है.

Topics

calender
15 April 2024, 10:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो