Lok sabha Election 2024: सोमवार 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव होने वाला है. जिसमें 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 96 संसदीय सीटों पर कब्जा है. लोकसभा चुनाव के साथ- साथ आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटें और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर मतदान होगी. लोकसभी की 96 सीटों पर 1717 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव आयोग ने 8.73 करोड़ महिलाएं सहित कुल 17.70 करोड़ से अधिक मतदाताओं की सुविधा के लिए 1.92 लाख मतदान केंद्र पर 19 लाख से अधिक चुनाव अधिकारियों की तैनाती है.
सोमवार को सुचारू संचालन सुनिश्चित करते हुए मतदान प्रक्रिया की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा, कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में विस्तार के साथ, तेलंगाना में मतदाताओं को शाम 7 बजे तक समायोजित किया जाएगा. चुनाव आयोग ने विभिन्न क्षेत्रों में मतदान सामग्री और टीमों को हवाई मार्ग से पहुंचाने सहित सावधानीपूर्वक व्यवस्था की है.
चौथे चरण के इन सीटों पर होगा चुनाव
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान 10 राज्यों में चुनाव होंगे जिनमें से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, झारखंड और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों तक फैली हुई है. मोदी सरकार के मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों, क्रिकेटरों और अभिनेताओं सहित उल्लेखनीय हस्तियां इस चरण में अपने भाग्य का इंतजार कर रही हैं.
चौथे चरण के दिग्गज नेता
चौथे चरण के वोटिंग के दौरान समाजादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, टीएमसी नेता माहुआ मोइन्ना, AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी नित्यानंद राय, अर्जुन मुंडा, ललन सिंह, अधीर रंजन चौधरी, रावसाहेब दानवे, फिल्म स्टार से बने शत्रुध्न सिन्हा. पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान और YS शार्मिला सहित कई प्रमुख उम्मीदवारों की साख दांव पर है. First Updated : Monday, 13 May 2024