Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान होगा. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए आज का मतदान काफी महत्व है क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनावों में इन सीटों पर भारी बहुमत हासिल किया था, जिससे एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला था.
तीसरे चरण के मतदान में जनता केंद्रीय मंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मनसुख मंडाविया और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों शिवराज सिंह चौहान (विदिशा) और दिग्विजय सिंह (राजगढ़) के भाग्य का फैसला करेगी.
तीसरे चरण के मतदान में, लगभग 120 महिलाओं सहित 1,300 से अधिक उम्मीदवार संसद के निचले सदन में सीटों के लिए मुकाबला कर रहे हैं. इस चरण में परषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रहलाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) भी भाजपा के प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं.
भाजपा ने सूरत में निर्विरोध जीत हासिल की, गुजरात में शेष 25 सीटें, महाराष्ट्र में 11 सीटें, उत्तर प्रदेश में 10 सीटें, कर्नाटक में 28 में से शेष 14, छत्तीसगढ़ में सात, बिहार में पांच, असम और पश्चिम बंगाल में चार-चार सीटें। और गोवा में सभी दो सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद में अपना वोट डालने के लिए तैयार हैं.
लोकसभी के तीसरे चरण के मतदान में महाराष्ट्र के बारामती में एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है. आज विभाजित 'पवार' परिवार कड़ी टक्कर देगा. एनसीपी संस्थापक शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला दिग्गज नेता के भतीजे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से होगा.
तीसरा चरण दिवंगत मुलायम सिंह यादव के परिवार के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सहित उनके तीन सदस्य चुनावी मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद लोकसभा सीट को फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे, जो उन्होंने 2014 में जीती थी. बदायूं लोकसभा सीट, जिसका प्रतिनिधित्व 2014 में उनके चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव ने किया था. First Updated : Tuesday, 07 May 2024