Live: वाराणसी में PM मोदी का मेगा रोड शो, काशी में गूंजा नमो- नमो का नारा

PM Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के लंका चौक से अपना रोड शो शुरू किया. उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.

calender

PM Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के लंका चौक से अपना रोड शो शुरू किया. उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. पीएम मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के एक स्थानीय निवासी का कहना है, "वे (भाजपा) यहां वाराणसी में 10 लाख से अधिक वोट जीतेंगे... प्रतिस्पर्धा में कोई नहीं है." एक बीजेपी समर्थक, इंद्रेश सिंह पार्षद कहते हैं, "काशी पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. दीये जलाए जा रहे हैं। लोग पीएम मोदी का स्वागत करने और उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों पर आए हैं."

First Updated : Monday, 13 May 2024