अमेठी- रायबरेली में लगे राहुल- प्रियंका के पोस्टर, 3 मई को नामांकन दाखिल करने की बनी चर्चा
UP Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बाद अब सबकी निगाहें तीसरे चरण की वोटिंग में है.
UP Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बाद अब सबकी निगाहें तीसरे चरण की वोटिंग में है. 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है जिसमें 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर चुनाव होना है.
इस बीच उत्तर प्रदेश के अमेठी और रायबरेली सीट से प्रत्याशी को सबको इंतजार था कि कौन होगा उम्मीदवार इस अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के होर्डिंग्स लगाए गए हैं. कांग्रेस आज इस हाई-प्रोफाइल सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है, क्योंकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख कल (3 मई) है.
#WATCH | On being asked who will contest from Amethi in the 2024 Lok Sabha elections, Amethi Congress President Pradeep Singhal says, "...Yeh Congress hai kuch bhi ho sakta hai...If it was in our hands we would have announced the candidate from Amethi two months ago... pic.twitter.com/D7qJ8VwOBU
— ANI (@ANI) May 2, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीरों वाले पोस्टर गौरीगंज-अमेठी कांग्रेस कार्यालय में लाए गए, यह पूछे जाने पर कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से कौन लड़ेगा, अमेठी कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि "ये कांग्रेस है कुछ भी हो सकता है. अगर हमारे हाथ में होता तो हम अमेठी से उम्मीदवार की घोषणा दो महीने पहले ही कर देते.