सीएम योगी के 'चूरन' वाले बयान पर शिवपाल यादव का पलटवार, बोले-संतों के कपड़े पहनते हैं, लेकिन संतों जैसा ज्ञान नहीं'

शिवपाल यादव ने सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी संतों के कपड़े पहनते हैं लेकिन संतो जैसा ज्ञान नहीं है.

JBT Desk
JBT Desk

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुरन वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम कपड़े तो संतों वाले पहनते हैं लेकिन संतों जैसा ज्ञान नहीं है. उन्होंने कहा कि, एक योग की भाषा गलत नहीं होनी चाहिए. उन्हें ये भी मालूम कि सत्यनारायण भगवान की कथा में चूरन नहीं प्रसाद वितरित होता है.

शिवपाल यादव ने योगी के चूरन वाले बयान पर किया पलटवार

शिवपाल यादव ने कहा कि योगी को पता ही नहीं है कि बेचारे हम नहीं वह हैं जो अधिकारियों के भरोसे चल रहे हैं. उनकी जसवंतनगर की सभा में 85 प्रतिशत लोग बाहरी थे ना की स्थानीय जनता थी. वह जितना नेताजी के परिवार के खिलाफ बोलेंगे हमारी जीत का मार्जिन उतना ही बढ़ेगा.

शिवपाल यादव का ये बयान सीएम योगी के चूरन वाले बयान के बाद सामने आया है. सीएम योगी ने शुक्रवार को जसवंतनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव को बिचारा कह दिया था.

सीएम योगी ने शिवपाल यादव को लेकर क्या कहा था

इससे पहले दिन में मैनपुरी में एक राजनीतिक रैली में अपने संबोधन में आदित्यनाथ ने शिवपाल  यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि, मुझे असहाय शिवपाल पर दया आती है. वह उस व्यक्ति की तरह हैं जो सत्यनारायण की कथा सुनता है और फिर वहां वितरित चूरन खाता है." उन्होंने कहा कि शिवपाल दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के 'सिपहसालार' हुआ करते थे, लेकिन पार्टी में उनका कद कम हो गया है. उन्होंने कहा, "आज उनकी हालत ऐसी है कि उन्हें बैठने के लिए सोफा तक नहीं मिलता है इसकी जगह उन्हें आर्मरेस्ट मिलता है.

calender
27 April 2024, 01:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो