राहुल के पर्चा भरने के बीच लगे 'जय श्री राम और वापस जाओं' के नारे, देखें VIDEO
Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था.
Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था. कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी और भाजपा के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने नामांकन दाखिल किया है. इससे पहले सपाई व भाजपाई आमने सामने आ गए है. राहुल गांधी के नामांकन के बीच एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नारे लग रहे है कि राहुल गांधी वापस जाओ साथ ही जय श्री राम के नारे लगे हैं.
#WATCH | Raebareli, Uttar Pradesh: BJP workers raise slogans of 'Rahul Gandhi wapas jao' at Congress leader and party candidate from Raebareli Rahul Gandhi pic.twitter.com/uzq5V5N3NK
— ANI (@ANI) May 3, 2024
दोनों समूह नारेबाजी के माध्यम एक दूसरे को शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे थे. पुलिस ने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता को अलग किया है. शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे के पास समाजवादी व भाजपा के कार्यकर्ता आमने- सामने हुए. झंडा को लेकर जय श्री राम और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता और रायबरेली से पार्टी उम्मीदवार राहुल गांधी पर वापस जाओं के नारे लगाए.
कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी जब नामांकन कर के वापस लोट रहे थे उस समय ये नारे लगाए गए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नामांकन के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस संसदीय दल की सोनिया गांधी और रॉबर्ड वाड्रा भी मौजूद रहे.