अमेठी से प्रत्याशी क्यों नहीं घोषित कर कांग्रेस? स्मृति ईरानी ने किया बड़ा दावा
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी विपक्षी पार्टियों को निशाना बना रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश की अमेठी मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
UP Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी विपक्षी पार्टियों को निशाना बना रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश की अमेठी मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आपने इस क्षेत्र में कांग्रेस की राजनीति देखी है. आप सभी ने गंभीर परस्थितियों के दौरान कांग्रेस को गायब होते देखा है. जब कोरोना आया कांग्रेस पार्टी का कोई भी व्यक्ति लोगों के बीच नहीं देखा गया.
उत्तर प्रदेश के अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि "आपने इस क्षेत्र में कांग्रेस की राजनीति देखी है. आप सभी ने गंभीर परिस्थितियों के दौरान कांग्रेस को गायब होते देखा है. जब कोविड आया, तो कांग्रेस पार्टी का कोई भी व्यक्ति लोगों के बीच नहीं देखा गया. हालांकि मैं गांवों में घर-घर घूम रहा था. मैं जाति के आधार पर नहीं बल्कि अमेठी के एक कर्तव्यनिष्ठ नागरिक के रूप में आपका समर्थन मांग रहा हूं.''
#WATCH | Amethi, Uttar Pradesh: Union Minister Smriti Irani says, "You have seen Congress' politics in this area. You all have seen Congress disappearing during critical situations. When covid came, no one from the Congress party was seen among the people. However, I was… pic.twitter.com/HBSl4Uemmz
— ANI (@ANI) April 11, 2024
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 600 रुपया नहीं मांगा बल्कि पीएम मोदी ने बढ़-चढ़ कर दिया है. आज 4 लाख 20 हजार परिवारों को अमेठी लोकसभा क्षेत्र में सालाना 6 हजार रुपये मिलता है. कांग्रेस का 50 साल अमेठी में एकक्षत्र राज था वे गरीब के ले लिए एक शौचालय नहीं बनवा पाए. ये राहुल गांधी छिकते है तो विदेश के किसी अस्पताल में जाते थे. अमेठी में मेडिकल कॉलेज तक नहीं बनवाए.