UP की दो हॉट सीट पर सस्पेंस खत्म! राहुल, प्रियंका को लेकर बड़ी खबर: सूत्र

UP Lok sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश और अमेठी और रायबरेली सीट से गांधी परिवार के चुनाव लड़ने को लेकर सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

JBT Desk
JBT Desk

UP Lok sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश और अमेठी और रायबरेली सीट से गांधी परिवार के चुनाव लड़ने को लेकर सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच कांग्रेस ने कहा कि आने वाले चौबीस घंटे में दोनों सीटों को लेकर घोषणा कर दी जाएगी. वहीं भाजपा पार्टी को लेकर उम्मीदवार को देरी से उतारने को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी डरा हुआ नहीं है. 

लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश की दो सीट हॉट को लेकर जल्द ही बड़ा फैसला सामने आ सकता है. वहीं सूत्रों के मुताबिक खबर आ रही है कि सोनिया गांधी ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से कहा है कि वो रायबरेली और अमेठी से चुनाव लड़ें. सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी के इन दिग्गजों से कहा अगर वो चुनाव नहीं लड़ेंगे तो यह भारतीय जानता पार्टी को थाली में चुनाव परोसने जैसा होगा.

भाजपा ने भी रायबरेली से अपने उम्मीदवार का अभी तक ऐलान नहीं किया है. वहीं अमेठी से स्मृति ईरानी ने नामांकन भर दिया है. गांधी परिवार के दोनों प्रमुख चेहरों के अमेठी और रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने की तस्वीर साफ न होने के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की दोनों सीटों के लिए प्रत्याशी का चयन का अधिकार है.

वहीं अब उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले 24 से 30 घंटे में कांग्रेस अध्यक्ष इसका फैसला कर देंगे. उनके द्वारा किए गए फैसला की घोषणा की जाएगी. वैसे पार्टी में अब गांधी परिवार के दोनों सदस्यों के परंपरागत सीट से चुनाव लड़ने की उम्मीद कायम है. किसी सूरत में यदि फैसला नकारात्मक रहा तो पार्टी के लिए गांधी परिवार की परंपरागत सीट से वैकल्पिक उम्मीदवार तय करना आसान नहीं रहेगा.

calender
01 May 2024, 08:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो