Aaj ka Sixer: अमित शाह के हैदराबाद दौरे से BJP को कितना होगा फायदा, 6 प्वाइंट में समझें
Aaj ka Sixer: देशभर में लोकसभा चुनाव का दो चरण पूरा हो चुका है और प्रचार- प्रसार अपनी चरम सीमा पर है. चुनाव के तीसरे दौरे के बीच 1 मई यानी बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना के हैदराबाद दौरे पर है.
Aaj ka Sixer: देशभर में लोकसभा चुनाव का दो चरण पूरा हो चुका है और प्रचार- प्रसार अपनी चरम सीमा पर है. चुनाव के तीसरे दौरे के बीच 1 मई यानी बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना के हैदराबाद दौरे पर है. इस दौरान अमित शाह आज हैदराबाद में रोड़ शो किया है. तेलंगाना की हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता है जो AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरी है. इस बीच जनभावना टाइम्स अपने स्पेशल सीरीज 'आज का सिक्कर' में खास पेशकश प्रस्तृत करने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं कि अमित शाह के इस दौरे से हैदराबाद में भाजपा को कितना फायदा होगा.
➤ तेलंगाना में हिंदू जनसख्या की बात करें तो करीब 3 करोड़ 51 लाख है. आबादी में हिंदू बहुसख्यंक समुदाय है. वहीं दूसरा सबसे बड़ा समुदाय हैदराबाद में मुस्लिम समुदाय है. अमित शाह के इस दौरे पर हैदराबाद में भाजपा को थोड़ा फायदा हो सकता है!
➤ माधवी लता हिंदुत्व के एजेंडे को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. इसके अलावा हैदराबाद में उन्हें सामाजिक कार्य करने के लिए भी पहचाना जाता है. माधवी चैरिटेबल ट्रस्ट और लतामा फाउंडेशन की चीफ भी हैं. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को आगे बढ़ाने का काम भी करती हैं.
➤ ओवैसी ने पिछले चुनाव में छाई लाख मतों से जीते थे. लेकिन इस बार उतना आसान नहीं माना जा रहा है क्योंकि उनका इस बार मुकाबला डॉ माधवी लता से हैं वह राजनीति में नई हैं, लेकिन वाकपटुता में निपुण. तभी, पांचवीं बार जीतने के लिए ओवैसी को डटकर चुनाव लड़ना पड़ रहा है.
➤ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के समर्थन में हैदराबाद में रोड शो किया. इस बार तेलंगाना के हैदराबाद सीट पर काटे की टक्कर मानी जा रही है.
➤ वहीं हैदराबाद में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है क्योकि एक ओर राज्य में कांग्रेस की सरकार तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद सीट से ओवैसी सांसद है जो लाखों वोट से जीतते आ रहे हैं. लेकिन इस बार माधवी लता को उम्मीदवार बनाए जाने के लिए हैदराबाद की राजनीति त्रिकोणीय हो गई है.
➤ हैदराबाद सीट में हिन्दू की अपेक्षा मुस्लिम अबादी कम है इसको जिससे कारण कुछ मुस्लिम वोट कांग्रेस के खाते में तो कुछ वोट मुस्लिम के खाते में जा सकते हैं हालांकि इस बार ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा को फायदा मिल सकता है! अब देखना यह होगा कि कौन बाजी मरेगा.