इन तस्वीरों से समझिए किसकी बन रही सरकार

Loksabha Election 2024: देश में आज आखिरी यानि 7 वें चरण के लिए मतदान हो रहे हैं. इसके परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे, लेकिन उससे पहले सट्टा बाजार के आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

calender
Courtesy: Google
1/7

Loksabha Election

देश में आज ( 1 जून) आखिरी यानि 7 वें चरण के लिए 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान किए जा रहे हैं. इसके परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे, चुनावों के रिजल्ट से पहले सट्टा बाजार सक्रिय हो गया है.

Courtesy: Google
2/7

फलोदी सट्टा बाजार

इस बीच कई लोग एनडीए को बढ़त मिलने की बात कह रहा है, और कई लोग कांग्रेस के नेतृत्व वाले दल इंडिया गठबंधन जे जीतने के अनुमान लगा रहे हैं. फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़ों के अनुसार, एनडीए को 253 सीटें मिल सकती हैं. वहीं भाजपा को 209 और कांग्रेस को 117 सीटें मिल सकती हैं.

Courtesy: Google
3/7

पालनपुर सट्टा बाजार

वहीं पालनपुर सट्टा बाजार के आंकड़ों के अनुसार, एनडीए को 247 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन को 225 सीटें और भाजपा को 216 सीटें मिल सकती हैं और कांग्रेस को 112 सीटें मिल सकती हैं.

Courtesy: Google
4/7

करनाल सट्टा बाजार

करनाल सट्टा बाजार के आंकड़ों के अनुसार, एनडीए को 263 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं भाजपा को 235 सीटें मिल सकती हैं. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन को 231, जबकि कांग्रेस को 108 सीटें मिल सकती हैं

Courtesy: Google
5/7

बेलगाम सट्टा बाजार

बेलगाम सट्टा बाजार के आंकड़ों के अनुसार एनडीए को 265 सीटें मिलने का अनुमान है, इंडिया गठबंधन को 230 सीटें मिल सकती है. इसके साथ ही भाजपा को 223 सीटें और कांग्रेस को 120 सीटें मिल सकती है.

Courtesy: Google
6/7

कोलकाता सट्टा बाजार

कोलकाता सट्टा बाजार के आंकड़ों के अनुसार, एनडीए को 261 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 228 सीटें आ सकती हैं. वहीं भाजपा के खाते में 218 सीटें आने का अनुमान है. इसके साथ ही कांग्रेस को 128 सीटें मिल सकती हैं.

Courtesy: Google
7/7

अहमदाबाद चोखा बाजार

अहमदाबाद चोखा बाजार के आंकड़ों के अनुसार एनडीए को 270 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 241 सीटें मिल सकती हैं. वहीं इंडिया गठबंधन को193 सीटें तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 104 सीटें मिल सकती हैं.