इमरान मसूद भाजपा को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि EC पहुंच गई BJP

उत्तर प्रदेश में अब चुनाव प्रचार के साथ ही नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है. जिसमें अब कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद का बयान आया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lok Sabha Election 2024:  उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद का एक बयान सामने आया है. जिसमें बीजेपी ये दावा कर रही है कि ये एक भड़काऊ बयान है. ये बयान कांग्रेस प्रत्याशी ने सहारनपुर में अपने चुनाव प्रचार के दौरान दिया है. जिसके बाद बाजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. 

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद ने एक मुस्लिम जनसभा को संबोधित करते हुए ऐसा बयान दिया है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस बयान में उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी फिर से आ जाती है तो मेरा और तुम्हारा इलाज सबसे पहले होगा. और ये मैं नहीं कह रहा बल्कि खुद अमित शाह ये कह रहे हैं.

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल 

इमरान मसूद का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरक वीडियो में वो कह रहे हैं कि इस बार चुनाव इमरान मसूद को जिताने और हराने को लेकर नहीं लड़ा जा रहा है. ये चुनाव अब खुद की रक्षा करने के लिए लड़ा जा रहा है. अगर बीजेपी इस बार फिर से सत्ता में आती है तो मेरा और तुम्हारा इलाज सबसे पहले होगा. 

साजिश चल रही है- इमरान मसूद

कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने कहा, ये बात कोई हंसने वाली नहीं है, इस बात को खुद अमित शाह ने कहा है. जितनी भी मजबूत आवाजें हैं उनकों चुप कराया जा रहा है. ताकि कोई बोलने वाला ना बचे. ये एक साजिश चल रही है. उनके इस बयान को लेकर विरोध दल के नेता ने इसे मुद्दा बना लिया है. चुनाव आयोग से शिकायत में बीजेपी ने कहा कि इमरान मसूद एक वर्ग को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं सहारनपुर में 19 अप्रैल को पहले चरण में वोटिंग होगी. 

calender
13 April 2024, 09:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो