Nayak: 6 लोगों को फांसी दिलाने वाले कौन हैं उज्जवल निकम? पढ़ें अनसुने किस्से
Nayak: जाने- माने वकील उज्जवल निकम आगामी लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रुप में उभरकर राजनीतिक अखाड़े में कूद पड़े है
Nayak: जाने- माने वकील उज्जवल निकम आगामी लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रुप में उभरकर राजनीतिक अखाड़े में कूद पड़े है. उन्हें मौजूदा सांसद पूनम महाजन की जगह कांग्रेस की दिग्गज नेता वर्षा गायकवाड़ के खिलाफ खड़ा किया जाएगा. आइए इस अर्टिकल में इनसे संबधित कुछ अनसूनी जानकारी जानते है जो इस प्रकार है...
उज्जवल निकम एक व्यापक कानूनी करियर का दावा करते हैं, जो 1993 के बॉम्बे बम विस्फोट, गुलशन कुमार हत्याकांड, प्रमोद महाजन हत्याकांड और विशेष रूप से 2008 के मुंबई हमलों जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल रहे हैं. 2013 के मुंबई सामूहिक बलात्कार मामले में विशेष लोक अभियोजक के रूप में उनकी भूमिका उनकी कानूनी क्षमता को और रेखांकित करती है। निकम को उनके योगदान के लिए 2016 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
एक रिपोर्ट के मुताबिक उज्जवल निकम जिन चर्चत केसों में अपराधियों को फांसी की सजा करा चुके हैं उनमें 1993 मुंबई धमाके, गुलशन कुमार मर्डर केस, प्रमोद महाजन मर्डर केश 26/11 मुंबई धमाके मुंबई की शक्ति मील रेप केस और याकूब मेमन केस है.
26/11 के मुख्य आरोपी कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील उज्जवल निकम ही हैं निकम ने ही मीडिया को जानकारी दी थी कि कसाब जेलर से बिरयानी खाने को मांगता है जो कि देशभर में मीडिया की सुर्खी बना था.