MP के भोपाल में विजेताओं के साथ हुआ धोखा, धमा दिए 'नकली हीरे'
Fraud With Voters: देश भर में चुनाव का पर्व चल रहा है. इस बीच आए दिन कोई न कोई हैरान कर देने वाली खबर सामने आती है.
Fraud With Voters: देश भर में चुनाव का पर्व चल रहा है. इस बीच आए दिन कोई न कोई हैरान कर देने वाली खबर सामने आती है. मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रशासन ने एक कैंपेन चलाया था जिसका नियम था कि मतदान प्रतिशत बढ़ाओं और डायमंड रिंग ले जाओ. जी हां बिल्कुल सहीं समझा आपने लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए भोपाल प्रशासन करवा रहा था. ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटर्स आएं और वोट करें इसके लिए प्रशासन ने ये ओपन ऑफर दिया था.
वोटिंग के दिन प्रशासन ने बकायदा लकी ड्रॉ भी किया. जिसमें भोपाल संसदीय सीट के 4 मतदाता भाग्यशाली निकलें और उन्हें प्रशासन की ओर से डायमंड रिंग का गिफ्ट मिला. ड़ॉयमंड रिंग को लेकर अब हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जिसको लेकर दावा किया जा रहा है प्रशासन ने जो डायमंड रिंग थमाई थी वो नकली है.
मध्य प्रदेश के भोपाल में चारों भाग्यशाली विजेताओं को नकली डॉयमंड रिंग मिली जिसमें से दो पुरुष और दो महिला शामिल थी. इसकी जांच कराई गई तो ये अंगुठियां अमेरिकन डॉयमंड निकली. इसके बाद बवाल मचा और जिला प्रशासन को खड़ी खोटी सुनाई.