Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की पूरी सूची सामने आ गई है. महाराष्ट्र चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, 29 अक्टूबर तक राज्य की 288 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए 7995 उम्मीदवारों ने कुल 10905 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. यह बड़ी संख्या दर्शाती है कि चुनाव में इस बार मुकाबला कड़ा और प्रतिस्पर्धा भरी होगी.
इस बार नामांकन में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है. पिछले चुनाव की तुलना में नामांकन संख्या लगभग दोगुनी हो गई है, जो राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों के बढ़े हुए उत्साह को दर्शाता है.
बीजेपी ने इस चुनाव में 148 सीटों पर और कांग्रेस ने 103 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 80 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राकांपा (NCP) ने 53 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं.
विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) में सबसे ज्यादा सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस 103 सीटों पर मैदान में है, जबकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) ने 89 और शरद पवार गुट की एनसीपी ने 87 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. एमवीए ने अपनी सहयोगी पार्टियों को भी सीटें आवंटित की हैं.
नासिक जिले में चुनावी प्रक्रिया के अंतिम दिन सबसे ज्यादा 255 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. यहां से प्रमुख उम्मीदवारों में मालेगांव आउटर से शिवसेना के कैबिनेट मंत्री दादा भुसे और येवला से एनसीपी के छगन भुजबल जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं.
अब 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों का सत्यापन होगा, जिसमें उम्मीदवारों के पर्चों की जांच की जाएगी. उम्मीदवारों के पास 4 नवंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लेने का विकल्प है. चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. 2024 का यह चुनाव बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा और विभिन्न गठबंधनों के बीच दिलचस्प मुकाबला साबित हो सकता है. First Updated : Wednesday, 30 October 2024