स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, अश्विनी चौबे सहित इन नेताओं का कैबिनेट से पत्ता साफ! देखें लिस्ट

नरेंद्र मोदी आज यानी 9 जून को पीएम पद की तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं, इस समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया गया है, जिसकी शुरुआत शाम 7.15 बजे की जाएगी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

नरेंद्र मोदी के तीसरे (3.0) शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां बहुत जोरों पर की जा रही है. इसको लेकर सियासत भी गर्म है, इसमें शामिल होने के लिए जिन-जिन सांसदों को न्योता दिया जा चुका है वह बहुत खुशी पूर्वक आने की तैयारी में लगे हुए हैं. 

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 20 ऐसे सांसद हैं जिन्हें मोदी सरकार 2.0 में बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई थीं. मगर इस बार उनका नाम लिस्ट से बाहर दिखाई दे रहा है. खबर मिल रही है कि अब तक न उनके पास किसी तरह का फोन आया ना ही वह प्रधानमंत्री आवास पर हुई मीटिंग में दिखाई दिए. वहीं इनमें कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन्हें चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है. 

देखें इन 20 नेताओं की लिस्ट 

1- अजय भट्ट

2- मीनाक्षी लेखी

3- साध्वी निरंजन ज्योति

4- जनरल वीके सिंह

5- राजकुमार रंजन सिंह 

6- अर्जुन मुंडा

7- आरके सिंह

8- अनुराग ठाकुर

9- स्मृति ईरानी

10- राजीव चंद्रशेखर

11- अजय मिश्र टेनी

12- निशीथ प्रमाणिक

13- जॉन बारला

14- सुभाष सरकार

15- भारती पंवार

16- अश्विनी चौबे

17- रावसाहेब दानवे 

18- कपिल पाटिल 

19- नारायण राणे

20- भगवत कराड 

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री आवास पर हुई मीटिंग में शामिल हुए ये 22 सांसद. 

1- सर्बानंद सोनोवाल

2- अन्नपूर्णा देवी 

3- चिराग पासवान

4- शिवराज सिंह चौहान

5- मनोहर लाल खट्टर

6- किरेन रिजिजू

7- भागीरथ चौधरी

8- एचडी कुमारस्वामी

9- जितिन प्रसाद

10- निर्मला सीतारमण

11- ज्योतिरादित्य सिंधिया

12- अजय टमटा

13- रवनीत बिट्टू

14- नित्यानंद राय

15- राव इंद्रजीत सिंह

16- जीतन राम मांझी

17- हर्ष मल्होत्रा

18- एस जयशंकर

19- गजेंद्र सिंह शेखावत

20- कृष्णपाल गुर्जर शामिल 

21- सीआर पाटिल

22-  धर्मेंद्र प्रधान

calender
09 June 2024, 03:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो