Narendra Modi Cabinet: 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद नरेंद्र मोदी आज पीएम पद की शपथ लेंगे. इस बीच सहयोगी दलों के सांसदों को मंत्री बनाने के लिए फोन आने शुरू हो गए हैं. टीडीपी, एलजेपी और जेडीयू जैसे दलों के सांसदों को फोन आए हैं. टीडीपी सांसद डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी और किंजारापु राम मोहन नायडू को मंत्री बनने के लिए फोन आया है.
दरअसल, नई सरकार में एनडीए के विभिन्न घटक दलों को मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच विचार-विमर्श हुआ है. नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले एनडीए के सहयोगी दलों के सांसदों को मंत्री बनाने के लिए फोन आने शुरू हो चुके हैं. टीडीपी, एलजेपी और जेडीयू जैसे दलों के सांसदों को फोन आए हैं.
अमित शाह, राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीडीपी चीउ चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और शिवसेना के एकनाथ शिंदे जैसे नेताओं के साथ मंत्रिपरिषद में हिस्सेदारी को लेकर विचार विमर्श किया गया है. इसके बाद ही नाम फाइनल किए गए हैं जिन्हें अब कॉल आना शुरू हो चुका है. इन सभी को पीएम पद की शपथ के बाद शपथ दिलाई जाएगी.
खबर है कि, मोदी 11:30 बजे अपने आवास पर सभी सहयोगी दलों के नेताओं से और संभावित मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि, बड़े मंत्रालय जैसे, गृह, वित्त, रक्षा, और विदेश मंत्री पद बीजेपी अपने पास ही रखेगी. वहीं सहयोगी दलों को पांच से आठ कैबिनेट मंत्री पद मिल सकते हैं. कैबिनेट मंत्रालय में बिहार की हिस्सेदारी भी बढ़ सकती है क्योंकि, चिराग पासवान समेत कई नेताओं को मंत्री पद के लिए फोन आ चुके हैं.
अश्विनी वैष्णव
नित्यानन्द राय
मनसुख मांडविया
प्रह्लाद जोशी
शिवराज सिंह चौहान
बीएल वर्मा
शोभा करंदलाजे
रवनीत बिट्टू
ज्योतिरादित्य सिंधिया
सर्वानंद सोनोवाल
अमित शाह
अर्जुन राम मेघवाल
रक्षा खड़से
जितेंद्र सिंह
किरेन रिजुजु
राव इंद्रजीत सिंह
शांतनु ठाकुर
बंदी संजय
जी किशन रेड्डी
हरदीप सिंह पुरी
शोभा करंदलाजे
रवनीत सिंह बिट्टू
अन्नपूर्णा देवी
जितिन प्रसाद
मनोहर लाल खट्टर
हर्ष मल्होत्रा
अजय टम्टा
धर्मेंद्र प्रधान
निर्मला सीतारामण
सावित्री ठाकुर
मुरलीधर मोहन
राम मोहन नायडू
चंद्रशेखर पेम्मासानी
ललन सिंह
एचडी कुमार स्वामी
रामनाथ ठाकुर
चिराग पासवान
जीतनराम मांझी
प्रताप राव जाधव
जयंत चौधरी
अनुप्रिया पटेल
रामदास अठवले
टीडीपी ने अपनी पार्टी के मंत्रियों के नाम की घोषणा कर दी है. टीडीपी नेता जयदेव गल्ला ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि, उनकी पार्टी मोदी 3.0 मंत्रिपरिषद में एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का बर्थ मिला है. तीन बार के सांसद राम मोहन नायडू टीडीपी से नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री होंगे और वहीं पी चंद्रशेखर चंद्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री पद संभालेंगे. First Updated : Sunday, 09 June 2024