नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह आज, शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भारत ब्लॉक के साझेदारों के साथ मीटिंग करने के बाद मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के विषय पर सोच पाए हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे आज यानी 9 जून को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले हैं. कांग्रेस ने अपने एक बयान में बताया कि खड़गे को समारोह के लिए निमंत्रण मिलने के एक दिन बाद यह बात सामने आई है कि वह समारोह का हिस्सा बन सकते हैं. दरअसल समारोह में शामिल होने का फैसला भारत ब्लॉक के साझेदारों के साथ परामर्श करने के बाद लिया गया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान 

बता दें कि बीते दिन यानी शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी टीएमसी नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी. 

कांग्रेस नेता वेणुगोपाल का बयान

वहीं शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की गई और उसमें राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया था. राहुल गांधी बहुत जल्द इस पद को स्वीकार करने पर निर्णय देंगे. जबकि पार्टी नेता सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष का पद स्वीकार कर लिया है. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि "सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का अनुरोध किया है. राहुल जी संसद के अंदर इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं."

शपथ ग्रहण समारोह का समय 

मिली जानकारी मुताबिक पीएम का शपथ ग्रहण समारोह आज यानी 9 जून को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाएंगी. बता दें कि नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे, इस समारोह में विभिन्न शीर्ष नेता शामिल होंगे. वहीं शपथ समारोह से पहले मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी और दिल्ली में सदैव अटल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. 

calender
09 June 2024, 02:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो