NIA और CBI भाजपा के भाई- भाई...जब ममता बनर्जी ने केंद्र को लेकर कह डाली ये बात

Loksabha Election: सीएम ममता ने कहा कि भाजपा हर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को यह कहकर डरा रही है कि जब तक वे बीजेपी में शामिल नहीं हो जाते, उन्हें नहीं बख्शा जाएगा. हमने ऐसे हालात पहले कभी नहीं देखे और यह अब पूरे देश में हो रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ऐसे में  पार्टियां बड़ी-बड़ी चुनावी जनसभा कर जनता के विश्वास को जीतने में लग गई हैं. इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप की लड़ाई भी देखने को मिल रही है. इस बीच आज (7 अप्रैल) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरुलिया में एक चुनावी रैली को संबोधित किया है. 

इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार और जांच एजेंसियों पर हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. ममता बनर्जी ने कहा एनआईए और सीबीआई भाजपा के भाई-भाई हैं. ईडी और इनकम टैक्स बीजेपी का फंडिंग बॉक्स हैं.  सीएम ने कहा हमारे पास लक्ष्मी भंडार है, लेकिन उनके पास ईडी भंडार और सीबीआई भंडार हैं. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने की कोशिश कर रही है.  इसके लिए वह केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. 

ममता ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप 

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि भाजपा हर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को यह कहकर डरा रही है कि जब तक वे बीजेपी  में शामिल नहीं हो जाते, उन्हें नहीं बख्शा जाएगा. हमने ऐसे हालात पहले कभी नहीं देखे और यह अब पूरे देश में हो रहा है. बंगाल सीएम ने कहा कि देशभर में जहां बेरोजगारी बढ़ रही है, वहीं पीएम मोदी घूम-घूमकर गारंटी की बात कर रहे हैं. असल में उनकी गारंटी है नोटबंदी, सीबीआई, एनआईए, इनकम टैक्स, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग और गरीबों का पैसा रोकना.

भूपतिनगर में हुई घटना का भी किया जिक्र

रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने शनिवार को भूपतिनगर में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'टीएमसी नेताओं को परेशान करने के लिए एनआईए, ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. वे बिना किसी सूचना के छापेमारी कर रहे हैं और घरों में घुस रहे हैं. अगर रात के अंधेरे में जब सभी लोग सो रहे हों तो कोई उनके घर में घुस जाए तो महिलाएं क्या करेंगी?'

बता दें, शनिवार को पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर इलाके में एनआई की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया था.  जांच एजेंसी भूपतिनगर  धमाका मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए यहां पहुंची थी. लेकिन एनआईए की टीम को 100-150 लोगों ने घेर लिया और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. 

ममता बनर्जी ने लोगों से की ये अपील 

ममता बनर्जी ने संबोधन के दौरान लोगों से किसी भी उकसावे में न आने की अपील करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी 17 अप्रैल को रामनवमी पर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काएगी. उन्होंने कहा कि रैलियां आयोजित करें, लेकिन दंगों में शामिल न हों. 19 अप्रैल को मतदान होगा. भगवान राम ने आपको दंगे भड़काने के लिए नहीं कहा था, लेकिन वे ऐसा करेंगे और फिर एनआईए को लाएंगे. 

calender
07 April 2024, 09:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो