Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव के लिए सभी नेता प्रचार में लगे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने ओबीसी, हिंदू-मुस्लिम जैसे मुद्दों का जिक्र करना शुरू कर दिया गया है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा है कि ये लोग (विपक्षी नेता) कहते हैं कि मुस्लिम वोट तो हमारा है. ऐसे में मैं उनको बताना चाहता हूं कि मुसलमानों के लिए हमने बहुत काम किया है.
नीतीश कुमार ने कहा कि मदरसों को सरकारी मान्यता देने का काम भी हमने किया है. उन्होंने कहा कि हमने मदरसों के शिक्षकों को अन्य सरकारी शिक्षकों के बराबर अहमियत दी. इसके अलावा कब्रिस्तान के मसलों को भी हल किया. First Updated : Wednesday, 01 May 2024