मेरा भाई तोप है, मैंने रोक रखा है वरना..., नवनीत राणा के चैलेंज पर ओवैसी की दो टूक

Lok Sabha Election 2024: ओवैसी ने नवनीत राणा पर हमला बोलते हुए अपने भाई की तारीफ में कसीदे पढ़ दिए. उन्होंने अपने भाई को तोप बता दिया.

calender

Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना की सिंधुमिन सीट से अल्पसंख्यक और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबर अकबरुद्दीन ओवैसी एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में अमरावती से बीजेपी विरोधी नवनीत राणा, बीजेपी के समर्थन में वोट बेस सहयोगी माधवी लता ने ओवैसी ब्रदर्स को टक्कर दी थी. इस दौरान उन्होंने अकबरुद्दीन औवेसी की आम सहमति (पंद्रह मिनट) पर बात करते हुए 15 सेकेंड तक तानाशाही को चुनौती दी.

मेरा भाई तोप है- ओवैसी 

बीजेपी नेता नवनीत राणा के भड़काऊ बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है. अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है, 'मैंने छोटे (अकबरुद्दीन औवेसी) को बहुत समझाकर रोक रखा है, क्या मुझे उसे छोड़ देना चाहिए? और जब छोटा बाहर आ जाता है तो मेरे अलावा किसी के बाप की बात नहीं सुनता. उसे दो दिन रुकने के लिए मनाकर क्या मैं चला जाऊं? क्या आप जानते हैं छोटा क्या है? मेरा छोटा भाई तोप है, मैंने रोक रखा है वरना. उन्होंने कहा कि ''जिस दिन कह दिया कि मियां मैं आराम करता हूं तुम संभाल लो तो...'

'छोटे छोटे कर रही हैं एमपी साहिबा'

ओवैसी ने आगे नवनीत राणा पर निशाना साधते हुए कहा कि ''वो एमपी साहिबा जो महाराष्ट्र से आई हैं वो छोटे-छोटे कर रही हैं. अरे, मैं छोटे को पकड़ रहा हूँ, तुम्हें पता है छोटा क्या होता है, बड़ी मुश्किल से समझाया है मैंने. अगर शुरू हुआ टी20 तो कैसा होगा आपका टी20? क्या मैं क्या मुर्गी का बच्चा हूं, पन्द्रह सेकंड सब कर देंगे.'' ओवैसी ने कानून पर सवाल उठाते हुए कहा कि ''क्या भारत में कोई कानून नहीं है? कोई पुलिस नहीं है? कोई भी आ रहा है और बोलकर चला जा रहा है.'' First Updated : Friday, 10 May 2024