मुस्लिमों के प्रति के हिंदुओं में डर पैदा कर रहे PM, फारूक अब्दुल्ला ने BJP पर बोला हमला
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी मुद्दों की बात नहीं कर रही है. उनका उद्देश्य केवल हिंदुओं में भय पैदा करना है.
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतिक दलों के बीच हलचल और तेज हो गई है. ऐसे में सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनावी जनसभा कर जनता के मत को साधने में लग गए हैं. इस दौरान नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप की भी राजनीति देखने को मिल रही है. इस बीच आज( 4 मई) नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी के उम्मीदवार आगा सैयद रूहुल्ला मेहदी के समर्थन में खानयार इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी मुद्दों की बात नहीं कर रही है. उनका उद्देश्य केवल हिंदुओं में भय पैदा करना है. फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी को अगाह किया कि वह बांटो और राज करो की राजनीति से दूर रहे.
संबोधन के दौरान क्या बोले फारूक अब्दुल्ला?
फारूक अब्दुल्ला ने अपने संबोधन में आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में बरकरार रहने के लिए हिंदुओं के बीच डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि वे आपके मंगलसूत्र छीन लेंगे और मुसलमानों को पैसे दे दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिंदुओं से कह रहे हैं कि यदि मौजूदा चुनावों के बाद भारत का विपक्षी गुट सत्ता में आता है, तो उनकी बचत पर टैक्स लगाया जाएगा और यदि उनके पास दो घर हैं, तो एक छीन लिया जाएगा और मुसलमानों को दे दिया जाएगा.
मुस्लिमों के प्रति हिंदुओं में नफरत पैदा कर रहे PM मोदी
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मुसलमानों के प्रति हिंदुओं में नफरत पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि मुसलमान अधिक बच्चे पैदा करते हैं. भगवान बच्चे देते हैं. बहुत से लोगों के पास बच्चे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पीएम देश के लोगों के बीच नफरत पैदा कर रहे हैं और वह और उनकी पार्टी इसके पूरी तरह से खिलाफ है.
बता दें, कि फारूक अब्दुल्ला इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य कारणों से वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी अब आम लोगों के उन मुद्दों के बारे में बात नहीं करते हैं, जबकि आम लोगों ने ही साल 2014 में उन्हें प्रधान मंत्री पद तक पहुंचाया था.
मोदी मुद्दों की बात नहीं करते: अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि जब मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनकर सत्ता में आये थे, तो उस सयम वह एलपीजी सिलेंडर की कीमत की बात करते थे. उस समय घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये थी. वह मूल्य वृद्धि और बेरोजगारी का मुद्दा उठाते थे.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि दस साल बीत गए, लेकिन अब वह मुद्दों की बात नहीं करते हैं. अब गैस सिलेंडर की कीमत क्या है? यह अब 1,100 रुपए में मिल रहा है. लगातार डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं. खाने के तेल की कीमतों में उछाल आ रहा है. सब्जियों, मटन आदि की कीमतें बढ़ रही है, लेकिन मोदी इस पर कोई बात नहीं करते हैं.